विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2014

इराक में अलग-अलग विस्फोटों में कम से कम 42 की मौत

बगदाद:

मध्य इराक के वाणिज्यिक इलाके में सिलसिलेवार बम धमाके हुए, जिसमें कम से कम 42 नागरिकों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया है कि अधिकतर विस्फोट कार पार्किंग में हुए। विस्फोटकों से भरी कारों में धमाका हुआ। विस्फोट की किसी ने भी जिम्मेवारी नहीं ली है।

बगदाद में खरीदारों को निशाना बनाकर एक कार बम विस्फोट हुआ, जिसमें सात लोग मारे गए और 17 घायल हो गए। बगदाद के सदर सिटी में एक कैफे में विस्फोट में चार लोग मारे गए और 15 घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक, मध्य बगदाद के कारोबारी इलाके में बम विस्फोट हुआ जिसमें तीन लोगों की जान गयी और 13 लोग घायल हो गए।

बगदाद के दक्षिण में करीब 95 किलोमीटर दूर हिल्ला में दो कार विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गयी और 28 लोग घायल हो गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इराक, इराक में धमाके, Iraq, Blast In Iraq