विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2012

बगदाद में दो जगहों पर धमाके, 10 मरे

बगदाद: इराक की राजधानी बगदाद में दो जगहों पर हुए धमाकों में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। पहला धमाका दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों को टारगेट कर किया गया लेकिन अभी यह साफ नहीं है कि दूसरे धमाके के पीछे निशाने पर कौन थे।

अमेरिकी सेनाओं के इराक से जाने के बाद हमले लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं इराक में राजनीतिक हालात भी लगातार बिगड़ रहे हैं जिसकी वजह से अलगाववादी ताकतों को मजबूती मिल रही है। साल 2012 की शुरुआत हुए अभी महज 25 दिन हुए हैं लेकिन इन 25 दिनों में इसी तरह के धमाकों में अब तक 170 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Blast In Iraq, इराक में धमाके, Iraq, इराक