विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2014

अफगानिस्तान में विस्फोट, 13 की मौत

काबुल:

पूर्वी अफगानिस्तान में विस्फोटक से लदी एक कार में विस्फोट से नौ आतंकवादियों समेत 13 लोग मारे गए। लोगार प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता दीन मोहम्मद दरवेश ने बताया कि शायद इस मामले में आतंकवादी अपने ही विस्फोटक से मारे गए।

उन्होंने बताया कि प्रतीत होता है कि कार आतंकी हमले के लिए तैयार की जा रही थी। बहरहाल, मामले की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि मारे गए लोगों में नौ आतंकी, दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं, जो पास ही थे। दरवेश ने विस्तृत ब्योरा नहीं दिया।

जिस इलाके में विस्फोट हुआ, वहां तालिबान की पकड़ है और इस इलाके में दावे की स्वतंत्र पुष्टि के लिए पत्रकारों का जाना भी खतरे से खाली नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्तान, अफगानिस्तान में धमाका, काबुल, Afghanistan, Blast In Afghanistan, Kabul