विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2012

अंटार्कटिका में ब्राजील के अनुसंधान केंद्र में धमाके में दो की मौत

साओ पाउलो: अंटार्कटिका में ब्राजील के अनुसंधान केंद्र में हुए विस्फोट में दो नौसैन्यकर्मियों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।

ब्राजील के रक्षा मंत्री केलसो अमोरिम ने गैर कमीशन अधिकारी कालरेस अलबेरटो वियरिया फिगुएरिडो और सार्जेंट रोबर्ट लोपेस डोस सांतोस के मौत की पुष्टि की।

अमोरिम ने कहा कि आग बुझाने में सफलता नहीं मिल पायी। नौसना सार्जेंट लिसुयाना गोम्स मेडियरोस भी इस धमाके में घायल हो गए। अंटार्कटिका के किंग जार्ज द्वीप के फेराज अनुसंधान केंद्र के जनरेटर कक्ष में आग लगने के बाद यह विस्फोट हुआ।

चिली के रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की है कि चिली-ब्राजील की एक संयुक्त टीम को दो ब्राजीलियों के शव मिले हैं। चिली रक्षा मंत्री एंड्रेस अलमांड ने बताया कि विस्फोट में ब्राजील का केंद्र पूरी तरह से ध्वस्त हो गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Blast, Brazil Centre, Antartica, अंटार्कटिका, ब्राजील केंद्र, धमाका