विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2011

जापान में बर्ड फ्लू, मारी गईं 40 हजार मुर्गियां

टोक्यो: दक्षिणी जापान में बर्ड फ्लू संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सोमवार को एक पोल्ट्री फार्म में तकरीबन 40 हजार मुर्गियों को मार दिया गया। समाचार एजेंसी डीपीए के अनुसार क्यूशू द्वीप के मियाजकी प्रांत में रविवार को 90 मुर्गियां मृत पाई गई थीं। यह मुर्गियां बर्ड फ्लू से संक्रमित थीं। पश्चिमी प्रांत शिमान में पिछले साल नवम्बर में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए थे और साथ ही पूरे देश में इसके मामलों की पुष्टि हुई थी। मियाजकी प्रांत में प्रशासन ने इस बीमारी की रोकथाम के लिए पिछले 10 दिनों में 5 लाख से ज्यादा मुर्गियों को मारा जा चुका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जापान, बर्ड फ्लू, मुर्गियां