विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2014

दुनिया के 30 सबसे प्रशंसित हस्तियों की फेहरिस्त में सचिन, मोदी और केजरीवाल

दुनिया के 30 सबसे प्रशंसित हस्तियों की फेहरिस्त में सचिन, मोदी और केजरीवाल
लंदन::

भारत सहित 13 देशों में किए गए एक सर्वेक्षण के नतीजे बताते हैं कि माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स दुनिया के सबसे प्रशंसित शख्स हैं जबकि मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर 30 हस्तियों की इस फेहरिस्त में पांचवें पायदान पर हैं।

‘यूगॉव’ ने ‘दि टाइम्स’ के लिए दुनिया के सबसे प्रशंसित लोगों पर सर्वेक्षण किया। ग्रेट ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, रूस, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, इंडोनेशिया, भारत, चीन, मिस्र, नाइजीरिया और ब्राजील में करीब 14,000 लोगों पर यह सर्वेक्षण किया गया।

शीर्ष 10 में चार, जबकि पूरे 30 लोगों की सूची में सात भारतीय शामिल हैं।

इस फेहरिस्त में 40 साल के सचिन जहां पांचवें, वहीं प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी सातवें पायदान पर हैं।

इस सूची में बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन नौवें, पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम 10वें, समाजसेवी अन्ना हजारे 14वें, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 18वें और मशहूर उद्योगपति रतन टाटा 30वें पायदान पर हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com