विज्ञापन

बिल गेट्स ने अपनी ही बेटी के स्टार्टअप में क्यों नहीं लगाया पैसा? खुद बताई यह वजह

2024 में स्टैनफोर्ड से ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद, फोबे गेट्स ने अपने एंटरप्रेन्योर स्किल का प्रदर्शन करते हुए वेंचर कैपिटलिस्ट और एंजेल इन्वेस्टर्स से $500,000 से अधिक जुटाए हैं.

बिल गेट्स ने अपनी ही बेटी के स्टार्टअप में क्यों नहीं लगाया पैसा? खुद बताई यह वजह
बिल गेट्स और उनकी बेटी फीबी गेट्स

टेक बिलिनेयर बिल गेट्स ने इस बात पर खुशी जाहिर की है कि उनकी सबसे छोटी बेटी फीबी गेट्स ने उन पर निर्भर रहे बिना, स्वतंत्र रूप से अपने स्टार्टअप के लिए फंडिंग हासिल कर ली है. न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में, बिल गेट्स ने खुलासा किया कि उन्हें उम्मीद थी कि उनकी बेटी अपनी कंपनी शुरू करते समय उनसे वित्तीय मदद मांगेगी. हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट किया कि उन्हें अपनी बेटी की आर्थिक रूप से मदद करने में बहुत खुशी होती, लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि अगर उन्होंने ऐसी कोई मदद की होती तो वैसी मदद संभवतः कुछ शर्तों के साथ आएगी.

इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि अगर उन्होंने स्टार्टअप के लिए पैसे दिए होते तो क्या करते. उन्होंने कहा, "मैं उसपर कड़ाई से नजर बनाए रखता और व्यावसायिक समीक्षा करता, जो मुझे मुश्किल लगता. मैं शायद बहुत अच्छा होता, लेकिन फिर भी मुझे लगता है कि क्या ऐसा करना सही होता. सौभाग्य से, ऐसा कभी नहीं हुआ."


गौरतलब है कि 22 साल की फीबी गेट्स ने हाल ही में अपना स्टार्टअप ‘फिया' (Phia) लॉन्च किया है. यह एक डिजिटल फैशन प्लेटफॉर्म है जो 40,000 से अधिक वेबसाइटों पर कपड़ों की कीमतों को कंपेयर करना है. इस प्लेटफॉर्म का टारगेट यह है कि यूजर्स को बेस्ट डील मिले, ऑनलाइन शॉपिंग को अधिक स्मार्ट और अधिक टिकाऊ बनाया जा सके. फोबे गेट्स और उनकी दोस्त सोफिया कियानी, दोनों Phia की को-फाउंडर हैं. उनका यह स्टार्टअप सेकेंड-हैंड शॉपिंग को बढ़ावा देने के साथ-साथ वेस्ट और कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के लिए डिजाइन किया गया है.

2024 में स्टैनफोर्ड से ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद, फोबे गेट्स ने अपने एंटरप्रेन्योर स्किल का प्रदर्शन करते हुए वेंचर कैपिटलिस्ट और एंजेल इन्वेस्टर्स से $500,000 से अधिक जुटाए हैं. गौरतलब है कि बिल गेट्स के अपनी पूर्व पत्नी मेलिंडा फ्रेंच गेट्स से तीन बच्चे हैं: जेनिफर (28 साल), रोरी (25 साल) और फीबी. फोर्ब्स की 2025 विश्व अरबपति सूची के अनुसार, बिल गेट्स वर्तमान में विश्व स्तर पर 13वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जिनकी कुल संपत्ति लगभग 102.2 बिलियन डॉलर है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: