विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2016

बिल क्लिंटन ने DMC को किया संबोधित; कहा- वर्ष 1975 में मैंने अपनी सबसे अच्छी दोस्त से शादी कर ली...

बिल क्लिंटन ने DMC को किया संबोधित; कहा- वर्ष 1975 में मैंने अपनी सबसे अच्छी दोस्त से शादी कर ली...
बिल क्लिंटन (फाइल फोटो)
फिलाडेलफिया (यूएस): अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने फिलाडेल्फिया में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन को संबोधित करते हुए अपने और राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने वाली अपनी पत्नी हिलेरी रॉडहैम क्लिंटन के खुद से पहली बार मिलने की दास्तान सुनाते हुए कहा कि उन्हें जानना उनकी ज़िन्दगी का बेहतरीन तोहफा है।

ये हैं बिल क्लिंटन के संबोधन के मुख्य अंश...
 
  • वर्ष 1971 में मैं एक लड़की से मिला... वह मेरी ही क्लास में थी...
  • उसमें से ताकतवर होने का एहसास झलकता था, जिससे मैं उसकी तरफ आकर्षित हुआ...
  • वह मेरे पास आई, और कहा, अगर आप मुझे घूरते ही रहने वाले हैं, तो बेहतर है, हम एक-दूसरे को जान लें...
  • मेरा नाम हिलेरी रॉडहैम है, आप कौन हैं...?
  • मैं बहुत प्रभावित हुआ... आपको यह जानकर हैरानी होगी, लेकिन मुझे शब्द नहीं मिले...
  • मैंने कुछ देर पैदल चलने का अनुरोध किया...
  • और तभी से हम साथ-साथ चल रहे हैं, चल रहे हैं, और साथ-साथ हंस रहे हैं...
  • हमने अच्छा और बुरा वक्त एक साथ बिताया है...
  • आज सुबह हम दोनों एक साथ रोए हैं...
  • हिलेरी को जान पाना उसका दिए बेहतरीन तोहफों में से एक है...
  • वह बच्चों से जुड़े मामलों में इतना खो जाती हैं कि उन्हें लॉ स्कूल में एक साल अतिरिक्त लगाना पड़ा, यह तय करने के लिए काम करते हुए कि बच्चों के लिए और क्या किया जा सकता है...
  • समाज सेवा को लेकर हिलेरी ने एक नया ही आयाम मुझे दिखाया...
  • सिविल राइट्स आंदोलन ने हिलेरी को डेमोक्रेट बनने के लिए प्रेरित किया...
  • मैं उन्हें मुझसे शादी करने के लिए मनाने की कोशिश कर रहा था... पहली बार मैंने उन्हें ग्रेट ब्रिटेन की यात्रा के दौरान प्रपोज़ किया... मैंने उनसे मुझसे शादी करने का अनुरोध किया, और उन्होंने कहा, नहीं, मैं नहीं कर सकती...
  • मैं लॉ स्कूल में पढ़ने के लिए घर लौट गया... हिलेरी बच्चों से जुड़े मुद्दों पर काम करने के लिए मैसाच्यूसेट्स चली गईं...
  • उन्होंने उत्तरी अरकांसास में पहला कानूनी सहायता क्लीनिक खोला...
  • मैं उस समय भी उन्हें मुझसे शादी के लिए मनाने की कोशिश कर रहा था...
  • दूसरी बार मैंने नई तरकीब अपनाई... मैंने उनसे कहा, मैं सचमुच आपसे शादी करना चाहता हूं, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना चाहिए...
  • उन्होंने कहा, यह तरकीब बहुत अच्छी नहीं है...
  • मैंने कहा, मैं जानता हूं, लेकिन यह सच है... वह सचमुच सच ही था...
  • वर्ष 1975 में मैंने अपनी सबसे अच्छी दोस्त से शादी कर ली...
  •  वर्ष 1979 में वह देश के इतिहास में सबसे छोटी उम्र की गवर्नर बनीं...
  •  वैसे हमारे लिए उस साल सिर्फ यही बड़ी ख़बर नहीं थी, क्योंकि हमें उसी साल पता चला, हम माता-पिता बनने वाले हैं...
  • 27 फरवरी, 1980 को मैं गवर्नरों की नेशनल कॉन्फ्रेंस से घर लौटा ही था कि हिलेरी अस्पताल पहुंचाए जाने की हालत में आ गईं...
  •  वह मेरी ज़िन्दगी का सबसे ज़्यादा खुशनुमा क्षण था... मेरे लिए वह चमत्कार जैसा था, क्योंकि मेरे पिता का देहांत मेरे जन्म से पहले हो गया था...
  • वह मेरी ज़िन्दगी का सबसे बड़ा पल था, क्योंकि मैं जानता था, मेरी बेटी के पास दुनिया की बेहतरीन मां है...
  •  मेरा तजुर्बा रहा है कि उनकी सलाह मानना हमेशा बढ़िया होता है...
  •  हिलेरी की देखरेख में अरकांसास ने देश में शिक्षा के क्षेत्र में सबसे पिछड़ा होने से लेकर सबसे बढ़िया होने तक का सफर तय किया...
  • वह बेहद जिज्ञासु हैं, नैसर्गिक रूप से नेतृत्व क्षमता रखती हैं... बेहद अच्छी संयोजक हैं... और वह बदलाव लाने में सक्षम बेहतरीन शख्स हैं, जिनसे मैं मिला हूं...
  • यह महिला कभी हालात से संतुष्ट नहीं होती, और हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहती हैं...
  • उन्होंने भारत और चीन को प्रदूषण उत्सर्जन में कटौती के लिए तैयार किया...
  • उन्होंने कम्बोडिया से मिडिल ईस्ट तक का हवाई सफर रातभर किया, ताकि हमास और इस्राइल के बीच युद्ध को रोका जा सके...
  • आतंकवादियों से लड़ने के लिए उन्होंने ऑनलाइन टीम बनाई, और वैश्विक स्तर पर आतंकवाद-विरोधी प्रयास शुरू करवाए...
  • ओसामा बिन लादेन को मार गिराने के राष्ट्रपति बराक ओबामा के फैसले का उन्होंने समर्थन किया...
  •  जब मैं राष्ट्रपति था, मैंने ज़्यादा शांतिपूर्ण और समृद्ध अमेरिका बनाने के लिए कड़ी मेहनत की लेकिन इस बार बिल्कुल नए तरीके से काबिल शख्स आपके सामने है...
  • वह अब भी बदलाव लाने में सक्षम बेहतरीन शख्स हैं, जिनसे मैं मिला हूं...
  • अगर वह जीत जाती हैं, वह अमेरिका को नए भविष्य की ओर ले जाएंगी...
  • अगर आप मुस्लिम हैं, और आतंकवाद से नफरत करते हैं, यहीं रहिए और आतंकवाद से लड़ने में मदद कीजिए...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिल क्लिंटन, Bill Clinton, Hillary Cilinton, हिलेरी क्लिंटन, अमेरिकी चुनाव, American Election
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com