विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2013

बिलावल पाकिस्तान लौटे, प्रचार अभियान का नेतृत्व नहीं करेंगे

बिलावल पाकिस्तान लौटे, प्रचार अभियान का नेतृत्व नहीं करेंगे
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी दुबई में एक हफ्ता से अधिक समय बिताने के बाद स्वदेश लौट आए। लेकिन वह 11 मई को होने वाले आम चुनाव में पार्टी के प्रचार अभियान का नेतृत्व नहीं करेंगे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लाहौर/कराची: पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी दुबई में एक हफ्ता से अधिक समय बिताने के बाद स्वदेश लौट आए। लेकिन वह 11 मई को होने वाले आम चुनाव में पार्टी के प्रचार अभियान का नेतृत्व नहीं करेंगे।

बिलावल के प्रमुख सहायक हाशम रियाज ने बताया, ‘बिलावल भुट्टो जरदारी प्रचार अभियान का हिस्सा होंगे लेकिन प्रचार अभियान की अगुवाई नहीं करेंगे। दरअसल पीपीपी ने उन्हें चुनाव प्रचार अभियान का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी कभी नहीं सौंपी थी।’ पार्टी के मामलों को लेकर अपने पिता राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और बुआ फरयाल तालपुर से कहासुनी हो जाने के बाद बिलावल पिछले महीने दुबई चले गए थे।

इसके बाद जरदारी 30 मार्च को दुबई गए थे। ऐसी खबरें थीं कि जरदारी की यात्रा का उद्देश्य बिलावल को स्वदेश वापसी के लिए मनाना था। जरदारी और उनके पुत्र तड़के कराची पहुंचे।

रियाज ने बताया कि बिलावल सिंध प्रांत के गढ़ी खुदा बख्श में चार अप्रैल को अपने नाना और पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो की पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाली रैली में हिस्सा लेंगे।

भुट्टो परिवार के इस पारंपरिक गढ़ में रैली आयोजित करके पीपीपी की औपचारिक तौर पर अपने चुनाव प्रचार अभियान को शुरू करने की योजना है।

रियाज ने बताया कि चुनाव प्रचार अभियान के दौरान बिलावल भी कुछ जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिलावल, पाकिस्तान, प्रचार अभियान, Bilawal Bhutto
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com