विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2013

कराची में मोटरसाइकिल बम विस्फोट में सात लोगों की मौत

विस्फोट मंगलवार रात लायारी क्षेत्र में फुटबॉल मैदान के बाहर हुआ, जहां रमजान के दौरान फुटबॉल मैचों के आयोजन की परंपरा है। धमाके में 26 लोग जख्मी भी हुए हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कराची: पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची में मोटरसाइकिल पर रखा गया बम फटने से सात लोगों की मौत हो गई और 26 अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि विस्फोट मंगलवार रात लायारी क्षेत्र में फुटबॉल मैदान के बाहर हुआ, जहां रमजान के दौरान फुटबॉल मैचों के आयोजन की परंपरा है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट प्रांतीय मंत्री जावेद नागौरी के वाहन के पास हुआ, जो दो स्थानीय टीमों के बीच आयोजित मैच देखकर क्षेत्र से रवाना हो रहे थे। हमले में नागौरी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। बीती रात शहर के विभिन्न हिस्सों से चार हल्के बम विस्फोट होने की भी खबर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कराची में बम विस्फोट, पाकिस्तान में आतंकी हमला, पाकिस्तान विस्फोट, Karachi Bomb Blast, Pakistan Bomb Explosion
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com