विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2016

पाकिस्तान : बलूचिस्तान में गोदी पर कई विस्फोट, 10 की मौत, 50 से ज्यादा घायल

पाकिस्तान : बलूचिस्तान में गोदी पर कई विस्फोट, 10 की मौत, 50 से ज्यादा घायल
कराची: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जहाजों को नष्ट करने वाली एक गोदी (शिपब्रेकिंग यार्ड) पर एक तेल टैंकर में हुए विस्फोटों में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हो गए.

स्थानीय मीडिया के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि गोदानी शिपब्रेकिंग यार्ड पर हुए धमाकों के बाद 30 अन्य कामगारों के बारे में पता नहीं चल पाया है. घटना के समय वहां 100 लोग काम कर रहे थे.

इस घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए. खबरों में कहा गया है कि कुछ कामगार पोत के भीतर फंसे हुए हैं तथा कई लोग समुद्र में कूदकर बाहर निकलने में सफल रहे.

तेल टैंकर को नष्ट किए जाने के दौरान करीब आठ धमाके हुए तथा कई और धमाकों की आशंका हैं. इलाके में मौजूद बचावकर्मियों की संख्या सीमित है और वहां उपलब्ध एकमात्र अग्निशमन वाहन से आग पर काबू पाया गया है.

जियो न्यूज के अनुसार गोदी पर पोत को तोड़े जाने के दौरान आग लग गई. घायलों में अब तक 25 से अधिक लोगों को बाहर निकाला गया है. जियो न्यूज ने कहा कि आग तेजी से फैल रही है, जिससे बचाव कार्य प्रभावित हो रहा है.

राष्ट्रपति ममनून हुसैन और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com