विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2014

पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए यूएन, व्हाइट हाउस के बाहर बड़ी रैलियों की तैयारी

पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए यूएन, व्हाइट हाउस के बाहर बड़ी रैलियों की तैयारी
पीएम नरेंद्र मोदी की फाइल तस्वीर
वाशिंगटन:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन दिन की अमेरिका यात्रा को लेकर सैकड़ों भारतवंशी संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय और व्हाइट हाउस के बाहर उनका भव्य स्वागत करने की तैयारी कर रहे हैं।

'अमेरिका वेलकम्स मोदी' नाम से न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के सामने 27 सितंबर को रैलियों की योजना है, जब मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को पहली बार संबोधित करेंगे। आयोजकों ने प्रतिभागियों को बांटने के लिए 'अमेरिका वेलकम्स मोदी' लिखी टी-शर्ट विशेष रूप से बनवाई हैं और बड़े बैनर तथा पोस्टर भी तैयार किए जा रहे हैं।

इसी तरह, वाशिंगटन में अनेक भारतीय-अमेरिकी लोग 30 सितंबर को व्हाइट हाउस के सामने स्वागत रैलियों की तैयारी कर रहे हैं। उस दिन मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से उनके ओवल दफ्तर में मुलाकात करने वाले हैं।

न्यूयॉर्क के समारोह का आयोजन इंडियन अमेरिकन इंटेलेक्चुअल फोरम कई अन्य संगठनों के साथ मिलकर करेगा, वहीं व्हाइट हाउस की रैली की योजना यूएस इंडिया डेमोक्रेसी फोरम ने बनाई है। इंडियन अमेरिकन इंटेलेक्चुअल फोरम के नारायण कटारिया ने कहा, अमेरिका में मोदी के लिए अभूतपूर्व समर्थन है। शिकागो और ह्यूस्टन तक से भारतीय अमेरिकी संयुक्त राष्ट्र के सामने प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए न्यूयॉर्क आ रहे हैं, जब मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे।

कटारिया ने कहा कि अनेक सहभागी मोदी का मुखौटा लगाकर शामिल होंगे, वहीं संयुक्त राष्ट्र के बाहर मोदी के दो आदमकद कट-आउट लगाए जाएंगे, जिनके साथ लोग अपनी तस्वीरें खिंचवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि मोदी के सम्मान में आयोजित सार्वजनिक समारोह में जगह की सीमाओं की वजह से सभी को टिकट नहीं मिला है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, पीएम नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा, भारत-अमेरिका संबंध, संयुक्त राष्ट्र, बराक ओबामा, Narendra Modi, PM Narendra Modi's US Visit, Indo-Us Relations, United Nations, Barack Obama
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com