विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2014

पीएम मोदी और राष्ट्रपति ओबामा का संयुक्त आलेख : खास बातें

पीएम मोदी और राष्ट्रपति ओबामा का संयुक्त आलेख : खास बातें
नई दिल्ली:

अमेरिकी समाचार पत्र वाशिंगटन पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने '21वीं सदी के लिए नए सिरे से अमेरिका-भारत साझेदारी' शीर्षक से पहली बार एक संयुक्त आलेख लिखा है। इसके कुछ मुख्य अंश नीचे हैं:-

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि आज हमारी भागीदारी मजबूत, विश्वसनीय और टिकाउ है और इसमें विस्तार हो रहा है।

2. मोदी और ओबामा ने कहा कि साल 2000 में निस्संदेह ,ऐसा बहुत कुछ हुआ जिसके चलते तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी कह सके कि हम स्वाभाविक साझीदार हैं।

3. ओबामा और मोदी ने कहा कि अब भी हमारे संबध की वास्तविक क्षमता को पूरी तरह हकीकत का रूप दिया जाना बाकी है।

4. मोदी और ओबामा ने कहा कि भारत में नयी सरकार का आना हमारे द्विपक्षीय संबंध को विस्तृत और मजबूत बनाने का एक स्वाभाविक अवसर है।

5. वैश्विक साझीदार के तौर पर हम खुफिया जानकारियां साझा करके, आतंकवाद विरोधी संघर्ष तथा काननू-प्रवर्तन संबंधी सहयोग के जरिए अपनी गृह सुरक्षा को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं: मोदी और ओबामा।

7. मोदी और ओबामा ने कहा कि हम समुद्री क्षेत्रों में नौवहन और वैध व्यापार की स्वतंत्रता को बरकरार रखने के लिए मिलकर काम करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएम नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, अखबारों में संयुक्त लेख, Prime Minister Narendra Modi, Prime Minister Narendra Modi Address, US President Barack Obama
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com