नेपाल की पहली महिला राष्ट्रपति चुनी गईं विद्या भंडारी (फोटो : एएफपी)
काठमांडू:
नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एमाले) की उपाध्यक्ष विद्या देवी भंडारी बुधवार को नेपाल की पहली महिला राष्ट्रपति चुनी गईं। भंडारी ने नेपाली कांग्रेस के प्रत्याशी कुल बहादुर गुरुंग को चुनाव में हराया। संसद के अध्यक्ष ओनसारी घारती मागर ने चुनाव में उनकी जीत का ऐलान किया।
भंडारी रक्षामंत्री रह चुकी हैं। उन्हें कैंसर हो गया था लेकिन उन्होंने इस बीमारी को मात दे दी थी। भंडारी दिवंगत कम्युनिस्ट नेता मदन भंडारी की विधवा हैं। मदन की 1991 में संदिग्ध हालात में सड़क हादसे में मौत हो गई थी।
भंडरी नेपाली कांग्रेस से संबद्ध राष्ट्रपति राम बरन यादव की जगह लेंगी। यादव 2008 में पहली संविधान सभा के चुनाव के बाद राष्ट्रपति चुने गए थे। 20 सितंबर को लागू हुए देश के नए संविधान में नए राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, संसद अध्यक्ष और संसद उपाध्यक्ष को चुने जाने का प्रावधान किया गया है।
भंडारी रक्षामंत्री रह चुकी हैं। उन्हें कैंसर हो गया था लेकिन उन्होंने इस बीमारी को मात दे दी थी। भंडारी दिवंगत कम्युनिस्ट नेता मदन भंडारी की विधवा हैं। मदन की 1991 में संदिग्ध हालात में सड़क हादसे में मौत हो गई थी।
भंडरी नेपाली कांग्रेस से संबद्ध राष्ट्रपति राम बरन यादव की जगह लेंगी। यादव 2008 में पहली संविधान सभा के चुनाव के बाद राष्ट्रपति चुने गए थे। 20 सितंबर को लागू हुए देश के नए संविधान में नए राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, संसद अध्यक्ष और संसद उपाध्यक्ष को चुने जाने का प्रावधान किया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नेपाल, राष्ट्रपति चुनाव, कुल बहादुर गुरंग, विद्यादेवी भंडारी, Nepal, Kul Bahadur Gurang, Vidyadevi Bhandari, Bidhya Bhandari