नई दिल्ली:
भूटान के राजा जिग्मे खेसर वांगचुक की शाही शादी चल रही है। वो 21 साल की जेटसन पेमा से शादी रचा रहे हैं। नई रानी का भारतीय कनेक्शन भी है वो सनावर के बोर्डिंग स्कूल से पढ़ चुकी हैं। पेमा वांगचुक से 10 साल छोटी हैं। राजधानी थिंपू से 71 किलोमीटर दूर ऐतिहासिक शहर पुनाखा के एक किले में बौद्ध परंपरा और रीति−रिवाज़ों के साथ दोनों शादी के बंधन में बंध रहे हैं। चारों तरफ से पहाड़ों और नदियों से घिरे इस किले में इस शाही शादी में कम से कम डेढ़ हज़ार मेहमान आए हैं। साथ ही भूटान के सात लाख निवासी इस शादी का सीधा प्रसारण देख रहे हैं। भूटान की सरकार ने आज से तीन दिन की सरकारी छुट्टी भी दे रखी है ताकि लोग शादी के जश्न में शरीक हो सकें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भूटान, राहुल गांधी, कांग्रेस