विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2012

बांग्लादेश सीमा बल ने त्रिपुरा में किसान को गोली मारी

त्रिपुरा: भारत बांग्लादेश सीमा पर स्थित सिपाहीजाला जिले में बांग्लादेश सीमा गार्ड ने एक किसान को गोली मार दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस उपमहानिरीक्षक नेपाल दास ने बताया कि तारकपुर गांव का किसान शाह आलम सुबह साढ़े छह बजे अपने खेतों को पानी देने गया था उसी समय बीजीबी के लोगों ने उसे गोली मार दी।

वे उसके शव को अपनी सीमा में खींच कर ले जा रहे थे लेकिन तभी ग्रामीण उस जगह पहुंच गए और उन्हें ऐसा नहीं करने दिया। ग्रामीणों ने किसी तरह बीजीबी के एक हेड कॉन्सटेबल को पकड़ लिया और उसे सीमा सुरक्षा अधिकारियों को सौंप दिया। दास ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल और बीजीबी के वरिष्ठ अधिकारी और सिपाहीजाला के पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bangladesh Guard Firing, BGB, Firing On Indian Farmer, बांग्लादेशी गार्ड ने की फायरिंग, बीजीबी, किसान पर फायरिंग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com