यह हैं दुनिया की Best Airlines, 2022 के चुनाव में Vistara भी है शामिल, जानें इसका रैंक

वर्ल्ड एयरलाइन अवॉर्ड (Skytrax World Airline Awards 2022) सितंबर 2021 से अगस्त 2022 के बीच यात्रियों के ऑनलाइन हुए सर्वे के आधार पर दिए गए हैं. यह सर्वे अंग्रेज़ी, फ्रेंच, स्पैनिश, रशियन, जैपनीज़ और चाइनीज़ में किया गया. 350 से अधिक एयरलाइन इन पुरस्कारों के लिए मुकाबले में थीं.  

यह हैं दुनिया की Best Airlines, 2022 के चुनाव में Vistara भी है शामिल, जानें इसका रैंक

दुनिया की 20 सबसे बेहतरीन एयरलाइन्स में Vistara Airlines को भी शामिल किया गया है

ऐसे में जब दुनिया कोविड (Covid19) के बाद यात्रा प्रतिबंधों (Travel Restriction) से बाहर निकल रही है, पर्यटन (Tourism) और काम के लिए यात्राएं (Travel for Work) बढ़ती जा रही हैं.  लेकिन अब सवाल यह है कि किस विमान सेवा (Airlines) के साथ उड़ान भरी जाए. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरलाइन अवार्ड 2022 (Skytrax World Airline Awards 2022) में कतर एयरवेज़ को दुनिया की सबसे बेहतर एयरलाइन घोषित किया गया है जबकि सिंगापुर एयरलाइन और एमीरात को दूसरे और तीसरे स्थान पर रखा गया है. वहीं जापान की निपोन एयरवेज़ और ऑस्ट्रेलिया की कंतास एयरवेज़ ने भी टॉप 5 में जगह बननाई है. जबकि हॉन्ग कॉन्ग की कैथी पैसिपिक पिछले साल छठे स्थान से 16वें स्थान पर लुढ़क गई है.

केबिन क्लास (Cabin Class) के लिए पहला अवार्ड सिंगापुर एयरलाइन्स को गया, जबकि कतर एयरलाइन को बिज़नेस क्लास (Business Class) में पहला अवॉर्ड मिला है. वर्जिन एटलांटिक ने प्रीमियम इकॉनमी श्रेणी में पहला अवॉर्ड जीती है तो अमीरात को बेस्ट इकॉनमी केबिन का अवॉर्ड मिला है.    

वर्ल्ड एयरलाइन अवॉर्ड सितंबर 2021 से अगस्त 2022 के बीच यात्रियों के ऑनलाइन हुए सर्वे के आधार पर दिए गए हैं.  यह सर्वे अंग्रेज़ी, फ्रेंच, स्पैनिश, रशियन, जैपनीज़ और चाइनीज़ में किया गया. 350 से अधिक एयरलाइन इन पुरस्कारों के लिए मुकाबले में थीं.  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ये है साल 2022 के लिए टॉप 20 एयरलाइन्स ( Top 20 airlines) की लिस्ट 

  1. कतर एयरवेज़ (Qatar Airways)
  2. सिंगापुर एयरलाइन  (Singapore Airlines)
  3. अमीरेट्स (Emirates)
  4. ऑल निपोन एयरवेज़ All Nippon Airways (ANA)
  5. कंतास एयरवेज़ (Qantas Airways)
  6. जापान एयरलाइन (Japan Airlines)
  7. तुर्क हवा योल्लारी (Turk Hava Yollari) (Turkish Airlines)
  8. एयर फ्रांस ( Air France)
  9. कोरियन एयर (Korean Air)
  10. स्विस इंटरनेशनल एयर लाइन्स (Swiss International Air Lines)
  11. ब्रिटिश एयरवेज़ (British Airways)
  12. एतिहाद एयवेज़ (Etihad Airways)
  13. चाइना सदर्न (China Southern)
  14. हैनाना एयरलाइन्स ( Hainan Airlines)
  15. लुफ्तांज़ा (Lufthansa)
  16. कैथी पैसिफिस (Cathay Pacific)
  17. केएलएम (KLM)
  18. इवा एयर (EVA Air)
  19. वर्जिन एटलांटिक (Virgin Atlantic)
  20. विस्तारा (Vistara)