विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2020

ट्रंप अमेरिकी लोकतंत्र के लिए खतरा, उनके कारण अर्थव्‍यवस्‍था और अमेरिकी खतरे में हैं: बर्नी सैंडर्स

सैंडर्स ने कहा, ‘‘हमारे लोकतंत्र का भविष्य दांव पर है. हमारी अर्थव्यवस्था का भविष्य दांव पर है. हमारा ग्रह दांव पर है. हम सभी को एक साथ आकर, डोनाल्ड ट्रम्प को हराकर जो बाइडेन तथा कमला हैरिस को हमारा अगला राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति चुनना चाहिए.’’

ट्रंप अमेरिकी लोकतंत्र के लिए खतरा, उनके कारण अर्थव्‍यवस्‍था और अमेरिकी खतरे में हैं: बर्नी सैंडर्स
बर्नी सैंडर्स ने कहा, डोनाल्‍ड ट्रंप के कारण अर्थव्‍यवस्‍था और अमेरिकियों का जीवन खतरे में है
वॉशिंगटन:

डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद बर्नी सैंडर्स (Bernie Sanders) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump)पर हमला बोलते हुए कहा कि रिपब्लिकन नेता अमेरिकी लोकतंत्र के लिए (Threat to US democracy) खतरा हैं और विज्ञान के प्रति उनकी उपेक्षा ने अर्थव्यवस्था और अमेरिकियों के जीवन को खतरे में डाल दिया है. उन्होंने ये बातें डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन (DNC) के शुरुआती सत्र को संबोधित करते हुए कही.पार्टी का चार दिवसीय सम्मेलन विस्कोंसिन में प्रस्तावित था, लेकिन कोविड-19 के मद्देनजर सोमवार को डिजिटल माध्यम से यह शुरू हुआ. इस सम्मेलन में 55 वर्षीय सीनेटर कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी के रूप में औपचारिक तौर पर नामित किया जाएगा. भारतीय-अफ्रीकी मूल की वह प्रथम महिला होंगी, जिन्हें अमेरिका में किसी प्रमुख पार्टी द्वारा इस पद के लिए उम्मीदवार बनाया जाएगा.

डोनाल्ड ट्रंप पर हमलावर हुईं मिशेल ओबामा, कहा- देश के लिए गलत राष्ट्रपति...

सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए सैंडर्स ने कहा कि अमेरिकी लोकतंत्र और अर्थव्यवस्था का भविष्य दांव पर है. उन्होंने लोगों से नवम्बर में होने वाले चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए जो बाइडेन (77) और उप राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस को चुनने की अपील की. सैंडर्स ने कहा, ‘‘हमारे लोकतंत्र का भविष्य दांव पर है. हमारी अर्थव्यवस्था का भविष्य दांव पर है. हमारा ग्रह दांव पर है. हम सभी को एक साथ आकर, डोनाल्ड ट्रम्प को हराकर जो बाइडेन तथा कमला हैरिस को हमारा अगला राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति चुनना चाहिए.''

न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने भी ट्रम्प पर कोरोना वायरस से निपटने के उनके तरीकों को लेकर हमला बोला.
उन्होंने कहा, ‘सभी को पता है हमारी समस्याएं कोविड-19 से कहीं अधिक है. कोविड-19 लक्षण है, बीमारी नहीं. हमारा राष्ट्र संकट में है और कई मायनों में कोविड-19 का केवल एक लक्षण है. वायरस तब ही आप पर हमला करता है जब आपका शरीर कमजोर हो, जब वह अपनी रक्षा न कर पाए.''वहीं सीनेटर कोरी बुकर ने कहा, ‘‘हमें डोनाल्ड ट्रम्प को केवल एक कार्यकाल तक सीमित करने का मौका मिला है और वह मौका अभी है.''बुकर भी पहले राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में थे.

भारतीय अमेरिकी डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता सारा गिडिअन ने कहा कि बाइडेन के चुने जाने से अमेरिका की अर्थव्यवस्था बेहतर होगी और उनका समुदाय और मजबूत होगा.इससे पहले अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए कहा था कि ट्रम्प ‘‘हमारे देश के लिए गलत राष्ट्रपति हैं', जिन्होंने मुश्किल हालात पैदा किए हैं.
मिशेल ने कहा, ‘‘मैं यथासंभव ईमानदार और स्पष्ट होकर कहती हूं किट्रम्प हमारे देश के लिए गलत राष्ट्रपति हैं. उन्हें कई बार यह साबित करने के लिए मौका मिला कि वह काम कर सकते हैं, लेकिन वह समस्याओं को उलझाते रहे. वह मौजूदा तकाजों को पूरा नहीं कर सकते. वह ऐसे शख्स नहीं, जिनकी हमें जरूरत है. यह तथ्य है.''गौरतलब है कि तीन नवम्बर को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में 77 वर्षीय बाइडेन का मुकाबला मौजूदा राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प से है.
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com