अमेरिकी सिनेटर बर्नी सैंडर्स (Bernie Sanders)
न्यूयॉर्क:
अमेरिकी सिनेटर बर्नी सैंडर्स (Bernie Sanders) ने यूएस राष्ट्रपति की रेस से खुद को अलग कर लिया. अब जो बिडेन (Joe Biden) डेमोक्रिट पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार होंगे. बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव इसी साल नवंबर में होना है. अब डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से जो बिडेन रिपब्लिकन उम्मीद और वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती देंगे.
Let us go forward together. The struggle continues.
— Bernie Sanders (@BernieSanders) April 8, 2020
दौड़ से हटने की घोषणा करते हुए 78 वर्षीय बर्नी ने ट्वीट किया, 'आज मैं अपना चुनावी अभियान खत्म कर रहा हूं. अभियान भले खत्म हो गया हो, लेकिन न्याय के लिए संघर्ष जारी रहेगा.' वह जल्द ही अपने समर्थकों को संबोधित करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं