विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2011

बेनजीर की हत्या में शामिल था लादेन : मलिक

मलिक ने कहा है कि पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या में अलकायदा का सरगना ओसामा बिन लादेन शामिल था।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री रहमान मलिक ने कहा है कि पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या में आतंकवादी संगठन अलकायदा का सरगना ओसामा बिन लादेन शामिल था। समाचार पत्र 'डेली टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक मलिक ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया, "बेनजीर भुट्टो के हत्यारों और अपराधियों की पहचान हो गई है। इनमें से कुछ को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य को भगोड़ा घोषित किया गया है।" उन्होंने कहा, "यदि पार्टी नेतृत्व अनुमति दे तो मैं उनके बारे में खुलास करूंगा कि वे कौन थे और हत्या की साजिश कहां रची गई एवं वे रावलपिंडी कैसे आए।" मलिक ने कहा कि चूंकि मामला न्यायालय में है इसलिए वह इस मामले में आगे कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। उन्होंने हालांकि कहा कि अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन उनकी हत्या में शामिल था। उल्लेखनीय है कि एक आत्मघाती हमले में बेनजीर की हत्या की गई। एक इस्लामी राष्ट्र की पहली महिला प्रधानमंत्री 27 दिसम्बर 2007 को रावलपिंडी में एक चुनावी रैली को सम्बोधित करने के बाद वहां से जा रही थीं उसी समय उन पर गोलियां चलाई गईं और एक बम विस्फोट किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बेनजीर, मलिक, हत्या, लादेन, Benazir, Murder, Malik
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com