विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2016

ब्रसेल्स हमले में हुई भयंकर भूलों के लिए मंत्रियों की इस्तीफे की पेशकश

ब्रसेल्स हमले में हुई भयंकर भूलों के लिए मंत्रियों की इस्तीफे की पेशकश
ब्रसेल्स: ब्रसेल्स हमले में खुफिया नाकामी को लेकर हो रही आलोचना की पृष्ठभूमि में बेल्जियम के मंत्रियों ने 'गलतियों' को स्वीकार किया और इस्तीफे की पेशकश की है। पुलिस को अब भी दो संदिग्धों की तलाश है।

इस बात की सभी जगह आलोचना हो रही है, अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियां मंगलवार को हुए बम विस्फोट और नवंबर में पेरिस में हुए हमले के बीच कोई संबंध ढूंढने में नाकाम रहीं। पेरिस हमलों का मुख्य संदिग्ध अब्दुस्सलाम ने जोर देकर बताया कि उसे बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स पर हमले के बारे में नहीं पता था।

इस गम से सराबोर बेल्जियाई लोगों ने हमले में मारे गए 31 लोगों के लिए शोक के तीसरे और अंतिम दिन कुछ समय का मौन रखा। सैकड़ों की संख्या में लोग केंद्रीय पैलेस डि ला बोर्से स्क्वेयर पर इकट्ठा हुए और मोमबत्तियां जलाईं, गुब्बारे छोड़े और फूल समर्पित किए।

मंत्रियों की ओर से इस्तीफे की पेशकश उस वक्त की गई जब यह तथ्य सामने आया कि दोनों आत्मघाती हमलावरों के बारे में पुलिस को पता था और हवाई अड्डे पर विस्फोट करने वाले इब्राहीम अल बकरावी को 'विदेशी आतंकी लड़ाके' के तौर पर तुर्की से बाहर निकाला गया था।

गृह मंत्री जान जैमबोन ने गुरुवार को ले सॉइर अखबार को बताया, 'न्याय के स्तर पर और तुर्की में बेल्जियाई संपर्क अधिकारी से गलतियां हुईं।' इसी के साथ उन्होंने अपने और न्याय मंत्री कोएन गीन्स के इस्तीफे की पेशकश की।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रसेल्स, खुफिया नाकामी, बेल्जियम, पुलिस, Belgium Ministers, Resign, Terror Attacks, Brussels
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com