विज्ञापन

इतनी नफरत? दो साल के बच्चे को फर्श पर पटक दिया, कोमा में मौत से लड़ रहा 

वीडियो में दिखाया गया है कि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बच्चे को लेने के लिए दौड़ता हुआ आया. यह हमला उस समय हुआ, जब बच्चे की गर्भवती मां शेरेमेत्येवो हवाई अड्डे पर उनकी उड़ान पहुंचने के बाद पुशचेयर ले रही थी.

इतनी नफरत? दो साल के बच्चे को फर्श पर पटक दिया, कोमा में मौत से लड़ रहा 
  • बच्चे के सिर में गंभीर चोट और रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हुआ है.
  • बच्चा कोमा में है और उसकी जिंदगी खतरे में है.
  • बच्चा अपनी मां के साथ ईरान से भागकर रूस आया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

मास्को एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति द्वारा ईरानी लड़के को फर्श पर पटकने के बाद 2 वर्षीय ईरानी बच्चा कोमा में चला गया. एक विचलित करने वाला वीडियो वायरल है. एक व्यक्ति अचानक एक ईरानी बच्चे को उठाकर मास्को एयरपोर्ट के फर्श पर पटक देता है. इससे दो वर्षीय बच्चे के सिर में गंभीर फ्रैक्चर और रीढ़ की हड्डी में चोट लगी है. वह कोमा में है और अपनी जिंदगी के लिए लड़ रहा है.

रिपोर्ट्स के अनुसार बच्चा ईरान में बमबारी से बचने के बाद अपनी मां के साथ भागकर रूस पहुंचा था.

ईरान दूतावास ने पोस्ट किया

वीडियो में एक छोटा बच्चा अपनी मस्ती कर रहा होता है. एयरपोर्ट पर अपने ट्रॉली बैग का हैंडल पकड़े हुए है. उसके पीछे एक आदमी खड़ा है, जिसके सिर पर काला चश्मा लगा है और हाथ जेब में हैं. वह सफेद टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने हुए है, यह देखने के लिए इधर-उधर देखता है कि कोई देख तो नहीं रहा, फिर करीब आता है और बच्चे को उठाकर फर्श पर पटक देता है. वीडियो को भारत में स्थित ईरान दूतावास की तरफ से एक्स पर पोस्ट किया गया है.

ईरानी दूतावास ने कहा, "मॉस्को एयरपोर्ट पर एक यात्री ने एक ईरानी बच्चे पर हमला किया, जिसका परिवार इजरायली आक्रमण के कारण उसे छोड़कर चला गया था और उसने उस पर बेरहमी से हमला किया. बच्चा कोमा में है और उसे गंभीर चोटें आईं हैं."

वीडियो में दिखाया गया है कि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बच्चे को लेने के लिए दौड़ता हुआ आया. यह हमला उस समय हुआ, जब बच्चे की गर्भवती मां शेरेमेत्येवो हवाई अड्डे पर उनकी उड़ान पहुंचने के बाद पुशचेयर ले रही थी.

हमलावर बेलारूस का

हमलावर की पहचान बेलारूस के 31 वर्षीय व्लादिमीर विटकोव के रूप में हुई है. सुरक्षा फुटेज में वो उस बच्चे को करीब से देखता हुआ दिखाई दे रहा है, जो उसके सूटकेस के बगल में खड़ा है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि बच्चे के खिलाफ़ इस कृत्य के पीछे कोई नस्लवादी या अन्य प्रेरणा तो नहीं थी. घटना के बाद उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है, संदेह है कि वह नशे में था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com