
चीनी जहाज साउथ चाइना सी में सैन्य अभ्यास के दौरान
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
संयुक्त राष्ट्र पंचाट का फैसला था कि सा. चीन सागर पर चीन का एकाधिकार नहीं
लेकिन चीन ने इस फैसले को मानने से इंकार कर दिया था
अपने सैन्य अभ्यास के लिए चीन अब इसके कुछ हिस्सों को बंद कर रहा
यह एरिया पारसल (Paracel) आइलैंड्स से कुछ दूरी पर स्थित है, बल्कि यह स्प्रैट्लिस (Spratlys)से भी कुछ दूरी पर जाकर है। इन दोनों ही चेन पर बीजिंग और कुछ अन्य पड़ोसी देशों का दावा किया जाता रहा है।
दक्षिण चीन सागर में क्षेत्रीय दावे को लेकर चल रहे गतिरोध में चीन के खिलाफ फैसला देते हुए परमानेन्ट कोर्ट ऑफ आर्ब्रिटेशन ने ‘फैसला दिया कि ‘नाईन डैशन लाइन’ के तहत आने वाले समुद्री क्षेत्र पर ऐतिहासिक अधिकार जताने का चीन का कोई कानूनी अधिकार नहीं है।’ चीन ने कहा कि ‘वह फैसले को स्वीकार नहीं करता और इसे मान्यता नहीं देता’ और फैसले को ‘अमान्य’ करार दिया था। बीजिंग के खिलाफ यह मामला मनीला ने दायर किया था और उसने न्यायाधिकरण के इस फैसले का स्वागत किया।
चीन अपने दक्षिण पूर्व एशियाई पड़ोसी देशों के दावे के विपरीत सामरिक रूप से महत्वपूर्ण लगभग सभी जल क्षेत्र पर अपना अधिकार जताता है। फिलीपीन ने 2013 में बीजिंग के खिलाफ याचिका देते हुए कहा था कि 17 वर्ष तक चर्चा के बाद सभी राजनीतिक और कूटनीतिक मार्ग बंद हो गए हैं।
चीन ने ASEAN के दक्षिण पूर्वी एशियन राष्ट्रों पर दबाव बनाया कि वह इस फैसले कोई संयुक्त स्टेटमेंट जारी न करें। यह कूदनीतिज्ञों द्वारा कहा गया। चीनी मीडिया के मुताबिक, बीजिंग ने साउथ चाइना सी में अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता अदालत के फैसले से कुछ दिन पहले ही सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है। अपनी वेबसाइट में एक अन्य जगह यह भी मैरीटाइम एडमिन ने कहा कि पिछले हफ्ते आइलैंड्स और चट्टानों पर बनाए गए पांच में से चार लाइटहाउस एक्टिवेट कर दिए गए हैं। पांचवे को भी जल्द ही प्रयोग में ले लिया जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
South China Sea, दक्षिण सागर चीन, बीजिंग, Beijing, दक्षिण चीन सागर विवाद, संयुक्त राष्ट्र संघ, United Nations Organisation, चीन सैन्य अभ्यास, China On South China Sea Dispute, China On South China Sea