विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2016

बीजिंग में बनेंगे मुफ्त वाईफाई से लैस शौचालय

बीजिंग में बनेंगे मुफ्त वाईफाई से लैस शौचालय
प्रतीकात्मक तस्वीर
बीजिंग: बीजिंग नगरपालिका इस साल मुफ्त वाईफाई युक्त 100 शौचालयों का निर्माण करेगी, जो शहर की शौचालय क्रांति के प्रयासों का हिस्सा है।

बीजिंग म्यूनिसिपल कमिशन ऑफ सिटी एडमिनिस्ट्रेशन एंड एन्वायरन्मेंट के मुताबिक, तोंगझू तथा फंगशान जिलों में बनने वाले इन शौचालयों में एटीएम मशीन, मोबाइल फोन तथा इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिग सुविधा भी मौजूद होगी। शौचालयों के बगल में बच्चों को बिठाने की भी सुविधा होगी, ताकि महिलाओं को शौच में सुविधा हो सके।

ऐसे प्रत्येक शौचालय की अनुमानित कीमत 50 हजार युआन (7,685 डॉलर) से एक लाख युआन तक हो सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, वाईफाई, शौचालय, शौचालय में वाईफाई, China, WiFi, WiFi Toilet