विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2014

ऑस्ट्रेलिया में सिर कलम करने की साजिश विफल, 15 गिरफ्तार

मेलबर्न:

ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने खुफिया सूचना मिलने के बाद आतंकवाद के खिलाफ अभियान चलाते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया। प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि इस्लामिक स्टेट के समर्थक देश में कत्लेआम की योजना बना रहे हैं।

सिडनी और ब्रिसबेन में 600 से अधिक पुलिस अधिकारी इस समन्वित छापेमारी में शामिल थे, जिन्होंने कम से कम 15 लोगों की गिरफ्तारी की। माना जाता है कि इनमें से एक इनका मास्टरमाइंड था, जिसकी अदालत में पेशी होनी है।

एबॉट ने संवाददाताओं से कहा कि यह केवल संदेह नहीं है, बल्कि प्रायोजित है और इसलिए पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने अपने तरीके से कार्रवाई करने का निर्णय किया। रिपोर्ट के मुताबिक, ये संदिग्ध कथित तौर पर फिल्म और सार्वजनिक क्षेत्र से जुड़े किसी सदस्य का अपहरण कर उसका सिर कलम करने की योजना बना रहे थे।

कार्यवाहक कमिश्नर एंड्रयू कोलविन ने बताया कि गंभीर आतंकवादी अपराधों के आरोपी व्यक्ति को सिडनी में केंद्रीय स्थानीय अदालत में पेश किया जाना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रेलिया में आतंकवाद, इस्लामिक स्टेट, आईएसआईएस, Australia, Australia Terrorism, Islamic State, ISIS
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com