विज्ञापन
This Article is From May 21, 2012

यमन में सैन्य परेड के दौरान विस्फोट, 96 की मौत

सना: यमन की राजधानी सना में सोमवार को एक सैन्य परेड के पूर्वाभ्यास के दौरान किए गए एक आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 96 सैनिक मारे गए और अन्य 300 घायल हो गए।

बीबीसी ने अधिकारियों के हवाले से इस हमले में मरने वालों की संख्या 63 बताई है। हालांकि उसने यह भी कहा कि अपुष्ट खबरों में मृतकों की संख्या 96 बताई गई है।

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, आत्मघाती हमलावर सेना की वर्दी में था। उसने बटालियन के बीचोबीच विस्फोट किया। उस दौरान सैनिक उत्तरी और दक्षिणी यमन के एकीकरण की 22वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में होने वाली परेड का पूर्वाभ्यास कर रहे थे।

आत्मघाती हमलावर ने सैनिकों के एक समूह में घुसकर खुद को बम से उड़ा लिया। सैनिक राष्ट्रपति भवन के समीप स्थित अल-सबिन चौराहे पर परेड का पूर्वाभ्यास कर रहे थे।

सोमवार को हुए हमले को राष्ट्रपति अब्द-रब्बुह मंसूर अल-हैदी के फरवरी में सत्तारूढ़ होने के बाद से यमन की राजधानी में हुए विस्फोटों में से सबसे भयानक माना जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विस्फोट में मारे गए सैनिकों के अंग चौराहे पर चारों तरफ बिखरे हुए हैं। दर्जनों घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए कई एम्बुलेंसों को घटनास्थल पर भेजा गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यमन, सैन्य परेड के दौरान विस्फोट, Blast In Yeman