विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2016

यमन में हाल के हमलों में 28 ‘आतंकवादियों’ की मौत : अधिकारी

यमन में हाल के हमलों में 28 ‘आतंकवादियों’ की मौत : अधिकारी
तस्वीर : AP
वॉशिंगटन: सितंबर महीने के आखिर से ले कर अब तक यमन में नौ अमेरिकी हवाई हमलों में 28 ‘आतंकवादी’ मारे गये हैं. अमेरिकी सेना की मध्य कमान ने बताया कि 23 सितंबर से 13 दिसंबर के बीच ‘अल-कायदा इन अरब पेनिसुला (एक्यूएपी)’ के गुर्गों को निशाना बनाया गया. अमेरिकी सैन्य प्रवक्ता मेजर जोश जैक्स ने एक बयान में बताया ‘एक्यूएपी एक विदेशी आतंकवादी संगठन है जिसका इतिहास अमेरिका और इसके सहयोगियों पर हमला करने का रहा है.’ उन्होंने बताया कि एक्यूएपी ने जो हमला किया है उन हमलों में 2009 में ‘क्रिसमस दिवस पर अमेरिका में एक व्यावसायिक विमान में एक बम विस्फोट करने का प्रयास और पेरिस में जनवरी 2015 में शार्ली हेब्दो कार्यालय में नरसंहार शामिल है.’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यमन, अमेरिकी सेना, अल कायदा, आतंकवादी हमले, Yemen, American Army, Al Qaeda, Terrorist Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com