विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2012

देश बच्चों को सुरक्षित रखने में नाकाम रहा : बराक ओबामा

देश बच्चों को सुरक्षित रखने में नाकाम रहा : बराक ओबामा
न्यूयॉर्क: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कनेक्टीकट के एक स्कूल में हुई गोलीबारी के पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाते हुए कहा है कि देश अपने बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त काम नहीं कर रहा है और उन्होंने इस तरह की ‘त्रासदियों’ को रोकने के लिए अपने पद की ताकत का इस्तेमाल करने का वादा किया।

ओबामा ने रविवार को कनेक्टीकट के न्यूटाउन का दौरा किया जहां बीते सप्ताह एडम लांजा नामक युवक ने सैंडी हुक एलीमेंटरी स्कूल में गोलीबारी करके 20 बच्चों सहित 26 लोगों की हत्या कर दी थी।

पुलिस का कहना है कि 20 वर्षीय लांजा ने एक बड़ी राइफल का इस्तेमाल किया और छह-सात साल के बच्चों पर कई-कई गोलियां बरसा दीं। इस घटना ने पूरी दुनिया को सकते में डाल दिया और अब अमेरिकी लोग इससे जुड़े कई सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश कर रहे हैं।

ओबामा ने न्यूटाउन हाई स्कूल में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कहा कि यह कस्बा दुख की इस घड़ी में अकेला नहीं है, सभी लोग उसके साथ हैं।

ओबामा ने कहा, देश बच्चों को सुरक्षित रखने में नाकाम हो रहा है। इसे रोकना हमारा पहला काम है। क्या हम अपने प्रतिबद्धताओं को पूरा कर रहे हैं? क्या हम ईमानदारी से कह सकते हैं कि हम अपने बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त काम कर रहे हैं? अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, अगर हम अपने प्रति ईमानदार हैं तो उत्तर ‘ना’ है। हम प्रयाप्त कदम नहीं उठा रहे हैं और हमें बदलाव करना होगा। पीड़ितों की याद में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न धर्मों के नेता शामिल हुए और पीड़ितों के लिए प्रार्थना भी की गई।

इस मौके पर एक मुस्लिम लड़के ने पवित्र कुरान की आयतें भी पढ़ीं। ओबामा स्कूल के सभागार की पहली पंक्ति में बैठे हुए थे।

ओबामा ने कहा, कोई एक कानून और एकसाथ कई कानून भी दुनिया से बुराई को खत्म नहीं कर सकते अथवा हर संवेदनहीन हिंसक कार्रवाई को रोक नहीं सकते हैं। हम नियमित तौर पर इस घटनाओं के होने को स्वीकार नहीं कर सकते।

इस मौके पर अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने गोलीबारी में मारे गए बच्चों के नाम पढ़े। इसके अलावा उन्होनें बच्चों को बचाने के लिए अपनी जान गंवाने वाले स्कूल के छह कर्मचारियों को भी नाम लेकर याद किया। उधर, इस हमले को लेकर कई और तथ्य सामने आए हैं। कनेक्टीकट पुलिस का कहना है कि लांजा ने अपनी मां नैंसी लांजा के सिर में कई गोलियां मारीं और फिर स्कूल में बच्चों पर गोलीबारी की। उसके पास सेमीआटोमैटिक पिस्टल, एक राइफल और बड़ी मात्रा में गोला-बारूद था।

कनेक्टीकट पुलिस के प्रवक्ता पॉल वैंस ने कहा कि ज्यादातर गोलीबारी 223-बुशमास्टर सेमीआटोमैटिक राइफल से की गई। लांजा ने कई गोलियां बरसाईं और जब उसने खुद को गोली मारी तो उसके पास कई गोलियां बची थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिकी स्कूल में गोलीबारी, कनेक्टीकट स्कूल फायरिंग, बराक ओबामा, Connecticut School Shooting, US School Shooting, Barack Obama
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com