विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2015

अवैध मादक पदार्थों के सबसे बड़े उत्पादकों में भारत-पाक शामिल : बराक ओबामा

अवैध मादक पदार्थों के सबसे बड़े उत्पादकों में भारत-पाक शामिल : बराक ओबामा
बराक ओबामा (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत और उसके तीन पड़ोसी देशों पाकिस्तान, अफगानिस्तान और म्यांमा को उन 22 देशों की सूची में शामिल किया है ,जो सबसे अधिक मात्रा में अवैध मादक पदार्थ का उत्पादन करते हैं या उनकी सर्वाधिक अवैध तस्करी में शामिल हैं।

इस सूची में इन देशों के अलावा अलावा बहामास, बेलिज, बोलीविया, कोलंबिया, कोस्टा रीका, डोमिनिकन गणराज्य, इक्वाडोर, एल सल्वाडोर, ग्वाटेमाला, हैती, होंडुरास, जमैका, लाओस, मेक्सिको, निकारागुआ, पनामा, पेरू और वेनेजुएला शामिल हैं।

ओबामा ने कांग्रेस को दी गई एक अधिसूचना में कहा कि बोलीविया, म्यांमा और वेनेजुएला मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए अंतरराष्ट्रीय समझौतों के तहत अपनी प्रतिबद्धताओं का पालन करने के लिए पर्याप्त या अर्थपूर्ण प्रयास करने में पिछले 12 महीनों में ‘स्पष्ट रूप से असफल’रहे हैं।

अधिसूचना में कहा गया है कि यह जरूरी नहीं कि इस सूची में किसी देश की मौजूदगी यह दर्शाए कि वह देश अवैध मादक पदार्थों को नियंत्रित करने के लिए अमेरिका के साथ किस स्तर पर सहयोग कर रहा है या मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए वह देश क्या प्रयास कर रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बराक ओबामा, अवैध मादक पदार्थ, भारत-पाकिस्तान, Barack Obama, India-Pakistan, Illicit Drug Producing