विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2014

शेरॉन का जीवन इस्राइल को समर्पित था : बराक ओबामा

शेरॉन का जीवन इस्राइल को समर्पित था : बराक ओबामा
फाइल फोटो
वाशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पूर्व इस्राइली प्रधानमंत्री एरियल शेरॉन के निधन पर शनिवार को उनके परिवार और इस्राइल की जनता को शोक संदेश भेजा। ओबामा ने कहा कि शेरॉन ऐसे नेता थे, जिन्होंने अपना जीवन इस्राइल के लिए समर्पित कर दिया था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार ओबामा ने बयान में कहा, पूर्व प्रधानमंत्री शेरॉन की अंतिम विदाई के क्षणों में हम इस्राइल की जनता के साथ हैं। हम शेरॉन की अपने राष्ट्र के लिए प्रतिबद्धता का सम्मान करते हैं।

आठ वर्षों तक कोमा में रहने के बाद शनिवार को मध्य इस्राइल के एक अस्पताल में शेरॉन का निधन हो गया। वह 85 साल के थे।

ओबामा ने कहा, हम इस्राइल की सुरक्षा के प्रति अपनी अडिग प्रतिबद्धता को दोहराते हैं और दोनों देश की जनता की मैत्री भाव की सराहना करते हैं।

अमेरिकी विदेशमंत्री जॉन केरी ने कहा कि अमेरिका शेरॉन के परिवार और इस्राइल की जनता की इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ है और महान नेता की स्मृति का सम्मान करते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बराक ओबामा, इस्राइल, एरियल शेरॉन, Barack Obama, Israel, Ariel Sharon