
मनमोहन और ओबामा साथ में
वाशिंगटन:
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने संयुक्त राष्ट्र की संशोधित सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए भारत के प्रयास के प्रति अमेरिका का समर्थन दोहराया और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ नई चुनौतियों से निबटने के लिए वैश्विक स्तर पर सहयोग का विस्तार करने पर सहमत हुए।
व्हाइट हाउस में एक घंटे चली बैठक और दोपहर के भोज के बाद सिंह और ओबामा ने एक संयुक्त बयान में कहा कि दोनों देशों को वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए मजबूत भागीदारों की तरह एक-दूसरे को देखना चाहिए।
यह दोहराते हुए कि आने वाले वर्षों में अमेरिका सुरक्षा परिषद में सुधार और भारत के उसका स्थायी सदस्य बनने की उम्मीद करता है, ओबामा और सिंह इस बात पर सहमत हुए कि दोनों राष्ट्रों की यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी बनती है कि 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने में प्रभावी ढंग से अपनी भूमिका निभाती रहे।
व्हाइट हाउस में एक घंटे चली बैठक और दोपहर के भोज के बाद सिंह और ओबामा ने एक संयुक्त बयान में कहा कि दोनों देशों को वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए मजबूत भागीदारों की तरह एक-दूसरे को देखना चाहिए।
यह दोहराते हुए कि आने वाले वर्षों में अमेरिका सुरक्षा परिषद में सुधार और भारत के उसका स्थायी सदस्य बनने की उम्मीद करता है, ओबामा और सिंह इस बात पर सहमत हुए कि दोनों राष्ट्रों की यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी बनती है कि 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने में प्रभावी ढंग से अपनी भूमिका निभाती रहे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं