विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2014

हमारे पास आईएस के खिलाफ कार्रवाई का अधिकार : ओबामा

हमारे पास आईएस के खिलाफ कार्रवाई का अधिकार : ओबामा
फाइल फोटो
वाशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शीर्ष सांसदों से मंगलवार को कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो उनके पास इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई का अधिकार है।

व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के अनुसार, ओबामा, उप राष्ट्रपति जो बाइडेन और कांग्रेस के नेताओं के बीच लाभदायी चर्चा हुई और उन्होंने आईएस की शक्ति कम करने और उसे अंतत: समाप्त करने के प्रयास पर समर्थन जाहिर किया।

यह बैठक बुधवार शाम ओबामा के भाषण से पहले हुई है, जब वह आतंकवादी संगठन के खिलाफ लड़ाई की योजना पेश करेंगे।

ओबामा ने नेताओं से कहा कि वह कांग्रेस के कदम का स्वागत करेंगे, जो सभी प्रयासों में मदद करेगा और विश्व को यह दिखाएगा कि अमेरिका आईएस के खतरे को समाप्त करने के लिए एकजुट है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बराक ओबामा, आईएसआईएस, आईएसआईएस के खिलाफ कार्रवाई, Barack Obama, ISIS
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com