विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2013

हथियारों की संस्कृति पर ओबामा ने कहा : अब समय है कुछ करने का

हथियारों की संस्कृति पर ओबामा ने कहा : अब समय है कुछ करने का
वाशिंगटन: अपनी चिरपरिचत शैली में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हथियारों की संस्कृति और गोलीबारी की विध्वंसक घटनाओं के संबंध में कहा है कि अब ‘कुछ करने का समय’ आ गया है। गोलीबारी की इन घटनाओं में बच्चों समेत बहुत से निर्दोष लोग मारे गए हैं।

मिनिपोलिस में एक बैठक को संबोधित करते हुए ओबामा ने कहा, हमें हर बात पर 'हां' में 'हां' मिलाने की जरूरत नहीं है। अब कुछ करने का समय आ गया है। आज का मेरा मुख्य संदेश यही है और हम से हर किसी को अपनी भूमिका अदा करनी है। उन्होंने एक सप्ताह पहले कहा था कि उन्होंने मामलों की पृष्ठभूमि की पड़ताल करने, स्कूलों को यदि जरूरत हो तो उन्हें अधिक अधिकारी मुहैया कराने और बीमारी रोकथाम केंद्र को हिंसा के कारणों का पता लगाने को कहा था।

ओबामा ने तर्क दिया , लेकिन अब समय आ गया है कि कांग्रेस को इस मुद्दे पर एक निर्णय लेना चाहिए।

राष्ट्रपति ने कहा, हमें कदम उठाने चाहिए। हमें सेना की शैली के हथियारों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। इस पर कांग्रेस में मत विभाजन की जरूरत है, क्योंकि युद्ध के हथियारों की हमारे शहरों, स्कूलों में जरूरत नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बराक ओबामा, हथियारों पर बराक ओबामा, हथियारों पर बैन, Barack Obama, Barack Obama On Weapons
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com