विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2019

बराक ओबामा और मिशेल ओबामा सुनाने आ रहे हैं कहानियां, जल्द लॉन्च होंगे पॉडकास्ट

स्पॉटिफाई द्वारा जारी बयान में पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘हमारा सदैव मनोरंजन, चिंतन को पैदा करने वाली परिचर्चा के महत्व पर विश्वास रहा है. इससे हमें एक-दूसरे से जुड़ने और अपने आप को नये विचारों के प्रति खोलने में मदद मिलती है.’’

बराक ओबामा और मिशेल ओबामा सुनाने आ रहे हैं कहानियां, जल्द लॉन्च होंगे पॉडकास्ट
बराक और मिशेल ओबामा ने पॉडकास्ट तैयार करने के लिए स्पॉटिफाई के साथ किया करार
लॉस एंजिलिस:

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा की पॉडकास्ट (डिजिटल ऑडियो फाइल) की सीरीज आ रही है. इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन म्यूज़िक स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म स्पॉटिफाई के साथ करार किया है.

स्पॉटिफाई और ओबामा दंपति के हाइयर ग्राउंड प्रोडक्शंस के बीच हुए कई साल के इस करार के तहत पति-पत्नी विभिन्न विषयों पर पॉडकास्ट तैयार करेंगे और उसमें अपनी आवाज देंगे. 

‘वेराइटी' के अनुसार यह सौदा हाइयर ग्राउंड प्रोडक्शन कंपनी के नए विभाग हाइयर ग्राउंड ऑडियो के साथ हुआ है.

रातों-रात गायब हुआ 23 मीटर लंबा और 56 टन भारी रेलवे ब्रिज, तस्वीर देख लोगों के उड़े होश

स्पॉटिफाई द्वारा जारी बयान में पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘हमारा सदैव मनोरंजन, चिंतन को पैदा करने वाली परिचर्चा के महत्व पर विश्वास रहा है. इससे हमें एक-दूसरे से जुड़ने और अपने आप को नये विचारों के प्रति खोलने में मदद मिलती है.''

उन्होंने कहा, ‘‘हम हाइयर ग्राउंड ऑडियो को लेकर रोमांचित हैं क्योंकि पॉडकास्ट प्रभावी संवाद को बढ़ावा देने, लोगों को मुस्कराने, उन्हें सोचने और हम सभी को एक-दूसरे के समीप लाने का असाधारण मौका प्रदान करते हैं.''

अमेरिकी वायुसेना ने सिख-अमेरिकी वायुसैनिक को दाढ़ी, पगड़ी रखने की अनुमति दी

मिशेल ने कहा कि इन पॉडकास्ट के माध्यम से उनका लक्ष्य लोगों को प्रेरणादायी कहानियां बताना है जो लोगों को भावनात्मक रूप से जुड़ने में मदद कर सकती हैं.

स्पॉटिफाई दुनियाभर में ओबामा दंपति के पॉडकास्ट को शुल्क का भुगतान करने वाले और विज्ञापन समर्थित उपयोगकर्ताओं तक पहुंचायेगी.

इस देश के पूर्व प्रधानमंत्री को हुई जेल, अवैध लॉटरी शुरू कर लूटे थे करोड़ों

इनपुट - भाषा

VIDEO: राष्ट्रपति बराक ओबामा का विदाई भाषण

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: