
वाशिंगटन:
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और सांसदों ने ब्रिटेन के शाही परिवार में नए राजकुमार के जन्म पर बधाई दी है।
ब्रिटिश राज सिंहासन के तीसरे दावेदार के जन्म पर ओबामा ने एक बयान जारी कर कहा है ‘मिशेल और मैं आपको बधाई देते हुए बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं। ड्यूक और डचेज ऑफ कैम्ब्रिज की पहली संतान ने जन्म लिया है और यह बेहद आनंददायक अवसर है। हम उन्हें इस मौके पर बधाई देते हैं और कामना करते हैं कि उनका जीवन इसी तरह खुशियों से भरा रहे।
बयान में कहा गया है कि इस बच्चे ने ऐसे समय पर दुनिया में कदम रखा है जब हमारे दोनों देशों के पास अवसरों की कमी नहीं है। हमारे विशेष संबंधों को देखते हुए अमेरिकावासी नए राजकुमार के जन्म का जश्न मनाने के लिए ब्रिटिशवासियों के साथ हैं। सदन में अल्पसंख्यक नेता नैन्सी पेलोसी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट किया है, युवराज विलियम और राजकुमारी केट को बहुत बहुत बधाई। कामना करती हूं कि उनकी खुशियां इसी तरह बरकरार रहें। पूरा ग्रेट ब्रिटेन शाही परिवार के नए सदस्य का स्वागत कर रहा है।
कांग्रेस सदस्य मिशेल बैचमेन ने कहा, दुनिया को मिले इस खूबसूरत उपहार का आप स्वागत कर रहे हैं और अमेरिका इस खुशी में आपके साथ है। कांग्रेस के ही स्टीव किंग ने कहा है कि विलियम और केट के बच्चे के जन्म पर शाही परिवार को बधाई। शाही परिवार को नाम के बारे में एक सुझाव.. उसका नाम स्टीव रखें। यह नाम भावी सम्राट के लिए अनुकूल लगता है।
ब्रिटिश राज सिंहासन के तीसरे दावेदार के जन्म पर ओबामा ने एक बयान जारी कर कहा है ‘मिशेल और मैं आपको बधाई देते हुए बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं। ड्यूक और डचेज ऑफ कैम्ब्रिज की पहली संतान ने जन्म लिया है और यह बेहद आनंददायक अवसर है। हम उन्हें इस मौके पर बधाई देते हैं और कामना करते हैं कि उनका जीवन इसी तरह खुशियों से भरा रहे।
बयान में कहा गया है कि इस बच्चे ने ऐसे समय पर दुनिया में कदम रखा है जब हमारे दोनों देशों के पास अवसरों की कमी नहीं है। हमारे विशेष संबंधों को देखते हुए अमेरिकावासी नए राजकुमार के जन्म का जश्न मनाने के लिए ब्रिटिशवासियों के साथ हैं। सदन में अल्पसंख्यक नेता नैन्सी पेलोसी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट किया है, युवराज विलियम और राजकुमारी केट को बहुत बहुत बधाई। कामना करती हूं कि उनकी खुशियां इसी तरह बरकरार रहें। पूरा ग्रेट ब्रिटेन शाही परिवार के नए सदस्य का स्वागत कर रहा है।
कांग्रेस सदस्य मिशेल बैचमेन ने कहा, दुनिया को मिले इस खूबसूरत उपहार का आप स्वागत कर रहे हैं और अमेरिका इस खुशी में आपके साथ है। कांग्रेस के ही स्टीव किंग ने कहा है कि विलियम और केट के बच्चे के जन्म पर शाही परिवार को बधाई। शाही परिवार को नाम के बारे में एक सुझाव.. उसका नाम स्टीव रखें। यह नाम भावी सम्राट के लिए अनुकूल लगता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रिंस विलियम, केट मिडलटन, प्रसव पीड़ा, शाही बच्चे का जन्म, ब्रिटिश शाही परिवार, Barack Obama, Prince William, Kate Middleton