विज्ञापन
This Article is From May 23, 2016

ओबामा ने की अमेरिकी हमले में तालिबान नेता के मारे जाने की पुष्टि

ओबामा ने की अमेरिकी हमले में तालिबान नेता के मारे जाने की पुष्टि
अमेरिका राष्ट्रपति बराक ओबामा (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पुष्टि की है कि तालिबान प्रमुख मुल्ला अख्तर मंसूर अमेरिकी हमले में मारा गया है।

उसकी मौत को ओबामा ने अफगानिस्तान में शांति बहाली के प्रयासों की दिशा में एक ‘‘महत्वपूर्ण कदम’’ करार दिया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने एक संगठन के उस नेता को खत्म कर दिया है जो अमेरिका तथा गठबंधन बलों के खिलाफ हमलों की, अफगान लोगों के खिलाफ युद्ध की लगातार साजिश रचता रहा है और खुद को अलकायदा जैसे चरमपंथी गुटों के साथ रखता है।’’ बयान में शनिवार को पाकिस्तान में किए गए हमले का जिक्र है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, मुल्ला अख्तर मंसूर, ड्रोन हमला, पाकिस्तान, Pakistan, US Attack, US President, Barack Obama, Mullah Akhtar Mansoor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com