विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2015

बराक ओबामा, परिवार ने अमेरिकी बंधक कायला जीन की मौत की पुष्टि की

बराक ओबामा, परिवार ने अमेरिकी बंधक कायला जीन की मौत की पुष्टि की
वाशिंगटन:

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कायला जीन म्यूलर की मौत की पुष्टि की, जिसे सीरिया में इस्लामिक स्टेट संगठन ने बंधक बना लिया था। ओबामा ने बंधक बनाने वालों को ढूंढ निकालने का संकल्प लिया।

ओबामा ने एक बयान में कहा, इसमें कितना वक्त लगेगा यह मायने नहीं रखता, पर अमेरिका उन आतंकवादियों को ढूंढ निकालेगा और न्याय के दायरे में लाएगा जो कायला को बंधक बनाए जाने और उसकी मौत के लिए जिम्मेदार हैं। अरिजोना की 26 वर्षीय राहत सहायता कार्यकर्ता को अगस्त 2013 में अलेप्पो में बंधक बनाया गया था।

गौरतलब है कि आईएस ने पिछले हफ्ते दावा किया था कि सीरियाई शहर राका में जार्डन के एक लड़ाकू विमान के हमले में वह मारी गई है।

व्हाइट हाउस ने कहा है कि सप्ताहांत में आईएस ने म्यूलर के परिवार को एक निजी संदेश भेजा, जिसमें मौत की पुष्टि की गई थी।

अपनी बेटी की मौत पर उसके माता-पिता कार्ल और मार्शा म्यूलर ने शोक प्रकट किया, लेकिन कहा कि उसके मानवीय कार्य पर गर्व है। हमारा दिल अपनी एकमात्र बेटी के लिए रो रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com