अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि अमेरिकी पत्रकार जेम्स फोले की आईएसआईएल आतंकवादियों द्वारा की गई निर्मम हत्या से पूरी दुनिया स्तब्ध है।
उन्होंने कहा कि इराक स्थित आतंकवादी गुट किसी भी मजहब के लिए बात नहीं करता और उसकी विचारधारा दिवालिया है।
ओबामा ने मार्थज विनयार्ड में संवादाताओं से कहा, आज पूरी दुनिया अमेरिकी पत्रकार जेम्स फोले की आईएसआईएल आतंकवादियों द्वारा की गई निर्मम हत्या से स्तब्ध है। जिम एक पत्रकार थे, एक पुत्र, भाई और एक मित्र थे। उन्होंने विषम परिस्थितियों में खतरनाक जगहों से रिपोर्टिंग की और अपना दायित्व निर्वाह किया। राष्ट्रपति मार्थज विनयार्ड में दो सप्ताह की ग्रीष्मकालीन छुट्टियां बिता रहे हैं।
उन्होंने बताया कि फोले को दो साल पहले सीरिया में बंधक बनाया गया था। सीरिया से उन्होंने विपरीत हालात में रिपोर्टिंग की थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं