गले में संक्रमण के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का सीटी स्कैन और फाइबर ऑप्टिक जांच की गई। इसमें उन्हें एसिड रिफ्लक्स की समस्या होने के संकेत मिले हैं।
गले में संक्रमण की शिकायत के बाद ओबामा (53) वाल्टर रीड सैन्य अस्पताल गए। राष्ट्रपति के चिकित्सक एवं व्हाइट हाउस मेडिकल यूनिट के अध्यक्ष डॉ रूनी एल जैक्सन ने कहा, पिछले कुछ सप्ताह से गले में संक्रमण के लक्षणों के आधार पर कान, नाक और गला रोग विशेषज्ञ ने राष्ट्रपति के गले की फाइबर ऑप्टिक जांच की।
उन्होंने कहा, जांच में गले के ऊतक में सूजन पाई गई और विशेषज्ञ के साथ विचार-विमर्श कर सीटी स्कैन के जरिये आगे पड़ताल की गई। राष्ट्रपति के कार्यक्रम को देखते हुए दोपहर में सीटी स्कैन किया गया, जो सामान्य रहा।
जैक्सन ने कहा, राष्ट्रपति को समस्या एसिड रिफ्लक्स से जुड़ी सूजन की वजह से है और उसके मुताबिक उपचार होगा। व्हाइट हाउस आने से पहले ओबामा ने धूम्रपान बंद कर दिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं