विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2012

अमेरिका में राष्ट्रपति पद की दौड़ : बहस में ओबामा पर भारी पड़े रोमनी

अमेरिका में राष्ट्रपति पद की दौड़ : बहस में ओबामा पर भारी पड़े रोमनी
वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की पहली डिबेट में बराक ओबामा और उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी के बीच अर्थव्यवस्था, कराधान, नौकरियों, स्वास्थ्य एवं शिक्षा से जुड़ी घरेलू नीतियों को लेकर जोरदार बहस हुई।

डेनवर में हुई इस डिबेट में ओबामा और रोमनी ने देशवासियों के सामने इस बात का पूरा खाका पेश किया कि मौका मिलने पर वे अगले चार साल तक देश को किस ओर ले जाएंगे।

दोनों के बीच 90 मिनट तक चली डिबेट के बाद सर्वेक्षण में कहा गया है कि 65 साल के रोमनी मतदाताओं को लुभाने के मामले में 51 साल के ओबामा से आगे चल रहे हैं।

रोमनी को 67 फीसदी लोगों ने समर्थन किया और ओबामा को सिर्फ 25 फीसदी लोगों का साथ मिला। इस नतीजे से रोमनी के प्रचार अभियान दल को बहुत बल मिला है। राष्ट्रीय स्तर पर हुए लगभग सभी सर्वेक्षणों में दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखी गई है।

अमेरिका में 1960 से डिबेट राष्ट्रपति चुनाव का अहम हिस्सा हैं। इससे जनता को यह तय करने का मौका मिलता है कि देश के लिए कौन बेहतर राष्ट्रपति साबित हो सकता है। राष्ट्रपति ओबामा पर निशाना साधते हुए रोमनी ने कहा, मैं अमेरिका को लेकर चिंतित हूं। बीते 4 साल के दौरान अमेरिका को जिस दिशा में ले जाया गया है, उसे लेकर मैं चिंतित हूं। मैं जानता हूं कि हम दो लोगों के चुनाव से यह कहीं बड़ा मामला है। यह हमारे दलों से भी बड़ा है। यह चुनाव इस बारे में है कि आप अपने और बच्चों के लिए किस तरह का अमेरिका चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह और ओबामा अमेरिका के लिए अलग-अलग रास्ते प्रस्तुत कर रहे हैं और दोनों की दिशाएं भी अलग हैं।

रोमनी ने कहा, आज हमारे यहां लोग आहत हैं और मैं उन लोगों के लिए चुनाव में खड़ा हूं। यह स्थिति हमारी आने वाली पीढ़ियों को नुकसान पहुंचा सकती है। आज पश्चिम एशिया में क्या हो रहा है? पूरी दुनिया के घटनाक्रम चिंता का विषय हैं।

रोमनी ने कहा, रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों अमेरिका को प्यार करते हैं, लेकिन वाशिंगटन में एक ऐसे नेतृत्व की जरूरत है जो लोगों को साथ ला सके। मैंने पहले भी यह किया है। फिर से करूंगा। उधर, ओबामा ने रोमनी के जवाब में कहा कि वह अपने देश की जनता के लिए लड़ाई जारी रखेंगे।

उन्होंने कहा, आप जानते हैं कि 4 साल पहले मैंने कहा था कि मैं संपूर्ण व्यक्ति नहीं हूं और संपूर्ण राष्ट्रपति नहीं बनूंगा। इसे शायद गवर्नर रोमनी भी मानते हैं। परंतु मैंने यह भी वादा किया था कि मैं अमेरिकी जनता की ओर से हर दिन लड़ता रहूंगा। यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी। दोनों नेताओं के बीच 16 अक्तूबर को न्यूयॉर्क और 22 अक्तूबर को फ्लोरिडा में डिबेट होगी।

उप-राष्ट्रपति पद से जुड़ी डिबेट 11 अक्तूबर को केंटकी में होगी। इस पद के लिए मौजूदा उप-राष्ट्रपति जो बाइडन और रोमनी के पक्ष से पॉल रयान मैदान में हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Barack Obama, Mitt Romney, Obamacare, बराक ओबामा, मिट रोमनी, First Debate Of Obama And Romney, ओबामा और रोमनी की पहली बहस, US President Poll, अमेरिकी में राष्ट्रपति चुनाव
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com