विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2016

न्यूयॉर्क सिटी ब्रिज पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन का बैनर देखा गया

न्यूयॉर्क सिटी ब्रिज पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन का बैनर देखा गया
मैनहैटन ब्रिज पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन का बैनर देखा गया
न्यूयॉर्क: गुरुवार को न्यू यॉर्क के मैनहैटन ब्रिज पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के बड़े बैनर ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है कि आखिर किसने रूसी राष्ट्रपति की तस्वीर को यहां लटकाया. 20 बाय 30 फीट का यह बैनर लोअर मैनहैटन और ब्रूकलिन के बीच वाले ब्रिज पर लटका हुआ देखा गया जिसमें सूटबूट पहने पुतिन, रूसी झंडे के सामने नज़र आ रहे हैं, साथ ही बैनर पर बड़े बड़े अक्षरों में पीसमेकर 'शांति कराने वाला' भी लिखा हुआ था.

जानकारी के मुताबिक न्यू यॉर्क सिटी पुलिस विभाग को दोपहर पौने तीन बजे इस बैनर के बारे में फोन आया और आधे घंटे बाद इसे हटा दिया गया. पुलिस के प्रवक्ता का कहना है कि यह अभी तक नहीं चल पाया है कि यह किस का काम है और जांच चल रही है. अभी तक इस मामले में पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है लेकिन संदिग्ध की पहचान के लिए निगरानी रखने वाले वीडियो को देखा जा रहा है.

गौरतलब है कि 2014 में ऐसी ही एक घटना में मैनहैटन ब्रिज पर विरोध प्रदर्शन के दौरान एक संगठन ने फलिस्तीनी झंडा लटका दिया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
व्लादिमिर पुतिन, न्यूयॉर्क, रूसी राष्ट्रपति, बराक ओबामा, Vladimir Putin, New York, Russian President, Barack Obama