विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2016

भारतीय जासूस के रूप में 15 साल पाक जेल में गुजारने वाले बांग्लादेशी नागरिक की मौत

भारतीय जासूस के रूप में 15 साल पाक जेल में गुजारने वाले बांग्लादेशी नागरिक की मौत
प्रतीकात्मक फोटो
ढाका: ‘‘भारतीय जासूस’’ होने के संदेह में 15 साल पाकिस्तानी जेल में गुजारने वाले बांग्लादेशी नागरिक की घर वापसी के चार साल बाद मौत हो गई। मधुमेह और किडनी फेल होने के कारण 50 वर्षीय मुस्लिमुद्दीन सरकार की मौत हो गई।

सरकार के भतीजे अब्दुल अल मामुन ने कहा, वह खराब स्वास्थ्य के साथ चार साल पहले घर लौटे... उनकी आज अपने गांव में मौत हो गई। पाकिस्तान की जेल में रहने के दौरान ही उन्हें मधुमेह, गुर्दे की समस्या सहित और कई दिक्कतें हो गयी थीं।

मामून ने बताया, सरकार ने 27 वर्ष की उम्र में 1989 में घर छोड़ा, वहां से भारत गए और फिर बिना पासपोर्ट के ही पाकिस्तान चले गए। छह साल बाद जब वह घर लौट रहे थे तो पाकिस्तानी अधिकारियों ने उन्हें भारत की सीमा पर गिरफ्तार कर लिया।

उसने कहा, उन्हें (पाकिस्तानी) संदेह था कि वह भारतीय जासूस हैं और इसके कारण 15 साल जेल में रहे, जब तक कि रेड क्रॉस ने हस्तक्षेप नहीं किया। मामून ने कहा, उत्तरी मैमनसिंह जिले के एक गांव में रहने वाले सरकार के परिवार को 23 साल तक उनकी कोई खबर नहीं थी। उन्हें लगा कि सरकार मर चुके हैं।

लेकिन एक दिन उन्हें सरकार की एक चिट्ठी मिली, जिसमें उन्होंने लिखा था कि वह पाकिस्तान की जेल में हैं। हमने इसके बाद रेडक्रॉस की मदद ली और उनके हस्तक्षेप से सरकार जेल से छूटकर अपने घर लौट सके।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, भारतीय जासूस, पाकिस्तानी जेल, Pakistan, Indian Spy, Bangladesh Man
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com