ढाका:
बांग्लादेश के सावार में पिछले दिनों राणा प्लाजा नामक व्यावसायिक इमारत के गिरने से मरने वालों की संख्या आज 675 पहुंच गई।
अधिकारियों ने आज सूचित किया कि देश में अब तक की सबसे भंयकर औद्योगिक दुर्घटना में अब तक 675 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
उधर, दिवंगत कर्मचारी जहांगीर आलम की पत्नी शेउली अकतर ने ढाका के मजिस्ट्रेट वसिम शेख के समक्ष शिकायत की है कि भवन के मालिक सुहेल राणा और दो अन्य लोगों ने उनके पति और अन्य कर्मचारियों को ‘मौत के मुंह में धकेला।’ आलम 24 अप्रैल को गिरी आठ मंजिला इमारत राणा प्लाजा में मौजूद पांच कपड़ा फैक्टरियों में से एक ‘न्यू वेभ स्टाइल्स लिमिटेड’ में काम करते थे। भवन में दरारें दिखने के बावजूद कर्मचारियों को सुबह की पाली में काम करने के लिए बुलाया गया था।
इस मामले में ‘न्यू वेभ स्टाइल्स लिमिटेड’ के मालिक बजलुल अदनान और स्थानीय सरकार के अभियंता इम्तेमाम हुसैन भी आरोपी हैं। मजिस्ट्रेट शेख ने पुलिस को शिकायत की जांच करने का आदेश दिया है।
स्थानीय पुलिस प्रमुख मोहम्मद असदुजमान ने आज कहा कि अब वह संभावित हत्या के आरोपों की जांच करेंगे। बांग्लादेश में हत्या का दोषी पाए जाने पर मौत की सजा भी हो सकती है।
इस मामले में राणा और अदनान सहित नौ लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस ने भवन के मालिक सोहेल राणा और पांचों कपड़ा फैक्टरियों के मालिकों के खिलाफ लापरवाही के कारण मौत का और कानून का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया है। इन आरोपों में दोषी पाए जाने पर उन्हें अधिकतम सात वर्ष कैद की सजा होगी।
अधिकारियों ने आज सूचित किया कि देश में अब तक की सबसे भंयकर औद्योगिक दुर्घटना में अब तक 675 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
उधर, दिवंगत कर्मचारी जहांगीर आलम की पत्नी शेउली अकतर ने ढाका के मजिस्ट्रेट वसिम शेख के समक्ष शिकायत की है कि भवन के मालिक सुहेल राणा और दो अन्य लोगों ने उनके पति और अन्य कर्मचारियों को ‘मौत के मुंह में धकेला।’ आलम 24 अप्रैल को गिरी आठ मंजिला इमारत राणा प्लाजा में मौजूद पांच कपड़ा फैक्टरियों में से एक ‘न्यू वेभ स्टाइल्स लिमिटेड’ में काम करते थे। भवन में दरारें दिखने के बावजूद कर्मचारियों को सुबह की पाली में काम करने के लिए बुलाया गया था।
इस मामले में ‘न्यू वेभ स्टाइल्स लिमिटेड’ के मालिक बजलुल अदनान और स्थानीय सरकार के अभियंता इम्तेमाम हुसैन भी आरोपी हैं। मजिस्ट्रेट शेख ने पुलिस को शिकायत की जांच करने का आदेश दिया है।
स्थानीय पुलिस प्रमुख मोहम्मद असदुजमान ने आज कहा कि अब वह संभावित हत्या के आरोपों की जांच करेंगे। बांग्लादेश में हत्या का दोषी पाए जाने पर मौत की सजा भी हो सकती है।
इस मामले में राणा और अदनान सहित नौ लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस ने भवन के मालिक सोहेल राणा और पांचों कपड़ा फैक्टरियों के मालिकों के खिलाफ लापरवाही के कारण मौत का और कानून का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया है। इन आरोपों में दोषी पाए जाने पर उन्हें अधिकतम सात वर्ष कैद की सजा होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं