बांग्लादेश के कोमिला जिले में बस पर हुए हमले में सात लोगों की मौत हो गई। मंगलवार को उपद्रवियों ने एक बस पर पेट्रोल बम से हमला किया था, जिसमें कम से कम सात लोगों की जल कर मौत हो गई।
'बीडीन्यूज24' की रिपोर्ट के मुताबिक, चिकित्सकों ने कहा कि गंभीर चोटों की वजह से मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। इस हमले में कम से कम 16 लोग घायल हो गए थे।
बांग्लादेश नेशनल पार्टी (बीएनपी) के परिवहन नाकेबंदी और तीन दिवसीय देशव्यापी हड़ताल के बीच ढाका-चिटगांव राजमार्ग पर बम विस्फोट किया गया। अधिकारियों के मुताबिक नाकेबंदी के समर्थकों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
एक अग्निशमक अधिकारी के अनुसार, हमला उस वक्त किया गया, जब बस कॉक्स बाजार से ढाका की ओर जा रही थी। मृतकों की फिलहाल शिनाख्त नहीं की जा सकी है।
बीएनपी समर्थकों द्वारा चलाये जा रहे देशव्यापी अनिश्चितकालीन परिवहन नाकेबंदी के दौरान हुई हिंसा में अब तक 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।
नाकेबंदी खत्म करने के बार-बार के आग्रह के बाद भी बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी अध्यक्ष खालिदा जिया ने इस गतिरोध को समाप्त करने से इनकार कर दिया है। जिया देश में मध्यावधि चुनाव कराए जाने की मांग कर रही हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं