बांग्लादेश ने आज कहा कि उसने बंदरगाह शहर नारायणगंज में देर रात छापा मारकर बर्धमान विस्फोट मामले के संदिग्ध मुख्य आरोपी के भाई को गिरफ्तार किया।
रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) के एक प्रवक्ता ने संवाददाताओं से कहा, 'हमने आज तड़के नारायणगंज के फराजिकांदा से शेख सादिक उर्फ साजिद के भाई मोहम्मद मोनायेम को गिरफ्तार किया।'
पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमातुल मुजाहिदीन के सदस्य साजिद को पकड़ने के तीन दिन बाद, अपराध निरोधक आरएबी ने मोनायेम को गिरफ्तार किया।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने साजिद को 'बर्धमान माड्यूल का प्रमुख' बताया है। एनआईए ने कहा था कि साजिद बांग्लादेशी सेना के एक सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट का बेटा है और नारायणगंज जिले का निवासी है।
साजिद को कोलकाता की एक अदालत द्वारा 12 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजे जाने के बाद अब उससे पूछताछ की जा रही है। भारतीय पुलिस ने दो अक्तूबर को हुए विस्फोट के सिलसिले में पश्चिम बंगाल तथा असम की दो महिलाओं सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं