विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2016

बांग्लादेश ने दो आतंकवादी हमलों के मुख्य षड्यंत्रकर्ताओं पर नकद ईनाम घोषित किया

बांग्लादेश ने दो आतंकवादी हमलों के मुख्य षड्यंत्रकर्ताओं पर नकद ईनाम घोषित किया
बांग्लादेश में हुए आतंकी हमले के दौरान कार्रवाई की फाइल फोटो
ढाका: बांग्लादेश पुलिस ने ढाका के एक रेस्त्रां और ईद की नमाज के दौरान हुए आतंकवादी हमलों के 'मुख्य षड्यंत्रकर्ताओं' के तौर पर पहचाने गए दो इस्लामी आतंकवादियों की गिरफ्तारी में सहायता प्रदान करने वाली जानकारी मुहैया कराने के लिए मंगलवार को 25 हजार डॉलर से अधिक का ईनाम घोषित किया.

बांग्लादेशी-कनाडाई तमीम अहमद चौधरी और बर्खास्त सैन्य अधिकारी सैयद मोहम्मद जियाउल हक की पहचान दोनों आतंकवादी हमलों के मुख्य षड्यंत्रकर्ताओं के तौर पर की गई है.

पुलिस महानिरीक्षक ए.के. एम शाहीदुल हक ने ढाका में संवाददाताओं से कहा, 'कानून प्रवर्तन और गुप्तचर एजेंसियां तमीम अहमद चौधरी और (बर्खास्त एवं भगोड़े) मेजर जिया (जियाउल हक) को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही हैं, हम इस संबंध में सभी का सहयोग चाहते हैं.' पुलिस प्रमुख ने प्रत्येक की गिरफ्तारी की सूचना देने वाले को 20 लाख टका ईनाम देने की घोषणा की.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बांग्लादेश, पुलिस, आतंकवादी, Bangladesh, Cash Rewards, Attack Masterminds, Terrorist, नकद ईनाम घोषित
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com