ढाका:
बांग्लादेश की विभिन्न जेलों में कारावास की अवधि समाप्त होने के बावजूद तीन महिलाओं सहित कम से कम 59 भारतीय बंद हैं लेकिन भारत उन्हें वापस लेने से इनकार कर रहा है। समाचार पत्र 'डेली स्टार' के अनुसार आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि जिला जेल प्रशासन ने सतखीरा के पश्चिमी सीमा पर भारतीय कैदियों को स्वदेश भेजने की कई बार कोशिश की गई लेकिन भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) उन्हें वापस लेने से बार-बार इनकार कर देता है। हथियार और मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में गिरफ्तार कैदियों की उम्र 24-60 साल के बीच है। इनके कारावास की अवधि पूरी हो चुकी है। अधिकारियों का कहना है कि 'बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश' (बीजीबी) भारतीय कैदियों को स्वदेश भेजने की कई बार कोशिश कर चुका है लेकिन उन्हें नाकामयाबी ही हाथ लगी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं