विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2016

बान की मून ने कहा, भारत के लिए मेरे दिल में विशेष स्थान

बान की मून ने कहा, भारत के लिए मेरे दिल में विशेष स्थान
बान की मून (फाइल फोटो)
न्यूयॉर्क: संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कहा है कि भारत के लिए उनके दिल में विशेष स्थान है और इसीलिए उन्होंने जान बूझकर नई दिल्ली से अपने राजनयिक करियर की शुरुआत करने का विकल्प चुना था, जिसे उन्होंने एक ‘महत्वपूर्ण और साहसिक तैनाती’ के रूप में देखा।

नेटवर्किंग साइट पोस्ट किए गए एक लेख में बान ने कहा कि दक्षिण कोरिया में कूटनीति में स्नातक पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद उनके पास पहली तैनाती के लिए दुनिया की उन राजधानियों में से किसी भी एक राजधानी को चुनने का विकल्प था जहां उनके देश के दूतावास हैं ।

उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘‘प्रवेश स्तरीय कनिष्ठ पेशेवर के रूप में मैंने जानबूझकर नयी दिल्ली में तैनाती का विकल्प चुना जिसे उन्होंने एक महत्वपूर्ण और साहसिक तैनाती के रूप में देखा था।’’ महासचिव ने कहा कि नयी दिल्ली में आकार में छोटे कोरियाई दूतावास में काम करते हुए उन्हें उनके शुरुआती करियर में एक ऐसे पद पर काम करने का ‘बेमिसाल अवसर’ मिला जहां बहुत ज्यादा काम था।

बान ने कहा, इसने मुझे नई दिशाओं में जाने और चुनौतियों से निपटने के लिए बाध्य किया, जो मैं अधिक सुविधाजनक स्थितियों में नहीं सीख पाता। उन्होंने कहा, भारत और समूचे दक्षिण एशिया के लिए मेरे दिल में विशेष स्थान है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संयुक्त राष्ट्र, बान की मून, भारत, UN, Ban Ki Moon, India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com