संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के महासचिव बान की मून ने थाईलैंड में बढ़ती हिंसा को तुरंत रोकने का आह्वान किया है और अधिकारियों से हिंसा के जिम्मेदार लोगों को न्याय के हवाले करने का आग्रह किया है।
रविवार को जारी एक बयान में मून ने पिछले हफ्ते सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर हुए हमले की निंदा की है। हमले में कम से कम दो लोग मारे गए थे।
बयान में कहा गया, महासचिव का दृढ़ता से मानना है कि राजनीतिक मतभेदों और झगड़ों के समाधान में किसी भी पक्ष की ओर से हिंसा का कोई स्थान नहीं होना चाहिए।
उन्होंने सभी पक्षों से मानवाधिकारों तथा कानून का सम्मान करने, किसी भी नए हमले से बचने और अर्थपूर्ण संवाद करने को कहा।
थाई विरोध प्रदार्शनकारी कथित तौर पर प्रधामंत्री यिंगलक शिनावात्रा के शासन का तख्तापटल करने और भ्रष्टाचाररोधी सुधारों के कार्यान्वयन की मांग कर रहे हैं। सरकार ने पिछले महीने आपाताकाल लागू किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं