संयुक्त राष्ट्र:
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने भारत और पाकिस्तान दोनों देशों से अपने मतभेदों का शांतिपूर्वक हल करने के लिए कहा है।
बान इस सप्ताह पाकिस्तान की यात्रा कर रहे हैं, जहां वह देश के स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेंगे और शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे।
संरा महासचिव के उप-प्रवक्ता एडुआडरे डेल बुएथे ने कहा, महासचिव दोनों ही पक्षों से इस विवाद का शांतिपूर्ण हल खोजने के लिए कह रहे हैं। एडुआडरे ने कहा कि इस्लामाबाद में महासचिव राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों से मिलेंगे। वह राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रमुख के साथ चर्चा भी करेंगे और राष्ट्रीय आपदा संकट में कमी लाने के लिए उसकी ओर से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी लेंगे।
उन्होंने कहा कि महासचिव सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रसार और प्रोत्साहन पर चर्चा के लिए इस्लामाबाद में छात्रों से मिलेंगे।
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने बताया कि बान पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी शामिल होंगे। वह अंतरराष्ट्रीय शांति और स्थायित्व केंद्र का उद्घाटन करेंगे। वह संयुक्त राष्ट्र की शांति प्रक्रियाओं में योगदान देने में पाकिस्तान की भूमिका पर भी चर्चा करेंगे।
बान इस सप्ताह पाकिस्तान की यात्रा कर रहे हैं, जहां वह देश के स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेंगे और शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे।
संरा महासचिव के उप-प्रवक्ता एडुआडरे डेल बुएथे ने कहा, महासचिव दोनों ही पक्षों से इस विवाद का शांतिपूर्ण हल खोजने के लिए कह रहे हैं। एडुआडरे ने कहा कि इस्लामाबाद में महासचिव राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों से मिलेंगे। वह राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रमुख के साथ चर्चा भी करेंगे और राष्ट्रीय आपदा संकट में कमी लाने के लिए उसकी ओर से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी लेंगे।
उन्होंने कहा कि महासचिव सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रसार और प्रोत्साहन पर चर्चा के लिए इस्लामाबाद में छात्रों से मिलेंगे।
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने बताया कि बान पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी शामिल होंगे। वह अंतरराष्ट्रीय शांति और स्थायित्व केंद्र का उद्घाटन करेंगे। वह संयुक्त राष्ट्र की शांति प्रक्रियाओं में योगदान देने में पाकिस्तान की भूमिका पर भी चर्चा करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं